Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: 50 हजार से ज्यादा आवागमन वाले रेलवे गेटों पर अब तीन-तीन गेटमैन की होगी तैनाती

    Updated: Sun, 29 Jun 2025 03:04 PM (IST)

    रेलवे प्रशासन ने 50 हजार से अधिक राहगीरों वाले क्रॉसिंग पर गेटमैन बढ़ाने का फैसला किया है। दुर्घटनाओं को रोकने के लिए लखनऊ-रायबरेली सहित कई मार्गों पर अतिरिक्त गेटमैन तैनात होंगे। गेटमैनों को अब 8 घंटे की शिफ्ट में काम करना होगा जिसके लिए गैंगमैनों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। यह निर्णय क्रॉसिंग पर सुरक्षा बढ़ाने के उद्देश्य से लिया गया है।

    Hero Image
    50 हजार वाले रेलवे गेटों में अब तीन होगें गेटमैन तैनात

    जागरण संवाददाता, रायबरेली। अब उन रेलवे गेटों में गेटमैन बढ़ाए जाएंगे जहां पर 50हजार से अधिक लोगों का प्रतिदिन राहगीरों का आवागमन होता है जिसको लेकर रेलवे प्रशासन ने बड़ा फैसला पहली बार लिया है।जिससे रेलवे गेटमैन को राहत मिलेगा साथ ही रेलवे गेटों पर आने वाली दिक्कतों में कमी आएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे प्रशासन के द्वारा नया आदेश जारी किया गया है।जिसमें भारी संख्या में निकलने वाले वाहनों वाले रेलवे गेटमैन की तैनाती संख्या बढ़ाने का आदेश भी जारी किया है।ये पहल बार प्रारंभ किया गया है जिससे गेटों पर होने वाली दुर्घटनाओं व कभी कभी अधिक थकान होने पर गेटमैन के झपकी आते ही बिना गेटबंद हुए ट्रेन निकल गई जिस दौरान दुर्घटनाएं भी होती है।

    जिनपर विराम लगाने के लिए लखनऊ से रायबरेली,रायबरेली-ऊंचाहार,ऊंचाहार से कुंडा रेलमार्ग के साथ ही ऊंचाहार से कानपुर रेलमार्ग के उन रेलवे गेटों की सूची भी उच्चाधिकारियों के द्वारा मांगी गई है।जहां के रेलवे गेटो पर अतिरिक्त गेटमैन की तैनाती के साथ ही सुविधाएं भी बढ़ाई जाएंगी।

    जिसको लेकर यहां के गेटमैनों को अब आठ-आठ ही घंटे शिफ्ट वाइज ड्यूटी करना होगा।जिसके तैनाती करने के लिए गैंग में ड्यूटी करने वाले गैंगमैन को गेटमैन बनने का मौका देने के लिए उनको प्रोत्साहित भी किया जा रहा है जिससे सभी 50 हजार वाले रेलवे गेटों पर तीन -तीन गेटमैन तैनात किया जा सके।

    सहायक मंडल इंजीनियर एसके पांडेय का कहना है कि समस्त 50 हजार आवागमन वाले रेलवे गेटों में अब तीन -तीन गेटमैन तैनात किये जाएंगे अभी तक इन गेटों पर दो दो ही तैनात रहते थे जिनको 12 घंटे ड्यूटी लिया जाता था अधिक आवागमन वाले रेलवे गेटों में गेटमैन के साथ ही सुविधाएं बढ़ाने के लिए उच्चाधिकारियों का आदेश आया है जिसका अनुपालन हेतु सम्बन्धित सीनियर सेक्शन इंजीनियर को पत्राचार कर दिया गया है।

    comedy show banner
    comedy show banner