रायबरेली रेल कोच फैक्ट्री से तैयार 19 नए कोचों का परीक्षण सफल, बीकानेर के लिए रवाना
रायबरेली के मॉडर्न कोच फैक्ट्री में बने 19 कोचों का सफल परीक्षण रायबरेली स्टेशन पर हुआ। परीक्षण के बाद इन कोचों को बीकानेर भेजा गया। ये कोच बीकानेर रेल मंडल की जरूरत के हिसाब से बनाए गए हैं। इनमें आधुनिक सुविधाएँ हैं और सुरक्षा मानकों का पालन किया गया है। सीनियर इंजीनियर विमल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कोचों को जांच के बाद भेज दिया गया है।
जागरण संवाददाता, रायबरेली। लालगंज स्थित मॉडर्न कोच फैक्ट्री (MCF) में तैयार किए गए 19 नए कोचों का सफल परीक्षण रायबरेली रेलवे स्टेशन पर किया गया। परीक्षण प्रक्रिया पूरी होने के बाद इन सभी कोचों को बीकानेर स्टेशन के लिए रवाना कर दिया गया। यह कोच बीकानेर रेल मंडल की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए विशेष रूप से तैयार किए गए हैं।
कोचों का निर्माण नवीनतम तकनीक और सुरक्षा मानकों के अनुरूप किया गया है। इनमें बेहतर सीटिंग अरेंजमेंट, एयर सस्पेंशन, आधुनिक ब्रेक सिस्टम, और ऊर्जा दक्षता के विशेष प्रावधान किए गए हैं।
परीक्षण के दौरान सभी तकनीकी पहलुओं की गहनता से जांच की गई, जिसमें ये कोच पूरी तरह से सफल साबित हुए।कैरिज एवं वैगन विभाग के सीनियर सेक्शन इंजीनियर विमल कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि इन कोचों की डिलीवरी से बीकानेर स्टेशन जांच के बाद 19 कोचों को भेज दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।