योगी सरकार के निर्देश पर आयकर विभाग इस शहर में करेगा बड़ी कार्रवाई, इन लोगों के सीज होंगे खाते; नीलाम होगी प्रॉपर्टी!
रायबरेली में आयकर विभाग एक करोड़ से अधिक के बकाएदारों पर सख्त कार्रवाई की तैयारी में है। 18 बड़े बकाएदारों की सूची तैयार की गई है जिनके बैंक खाते सीज ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, रायबरेली। आयकर विभाग ने एक करोड़ से अधिक के बकाएदारों पर कार्रवाई की तैयारी कर ली है। इसके लिए उनको नोटिस के साथ ही उनके बैंक खाते भी सीज किए जाएंगे। खाते से बकाए की वसूली न हो पाने पर संपत्ति नीलामी की प्रक्रिया भी अपनाई जा सकती है। ऐसे 18 बड़े बकाएदारों सूची बनाई गई है, जिनका एक करोड़ से अधिक का बकाया है। विभाग के इस कड़े कदम के बाद बकाएदारों में खलबली मच गई है।
शासन ने विभाग को बकाए की वसूली के लिए कड़े निर्देश जारी किए हैं। आयकर चोरी करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए कहा गया है। इसके बाद विभाग ने हरकत में आते हुए वसूली की जबरदस्त तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए सभी यूनिटों को सक्रिय कर दिया गया है। इसके तहत 150 धन्ना सेठों को नोटिस जारी की गई थी। वहीं अब विभाग बड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है।
बड़े उद्यमी व धन्नासेठ आयकर विभाग का पैसा दबाए बैठें हैं। इसके चलते लगातार उनके आयकर में इजाफा हो रहा है। कर इंस्पेक्टरों द्वारा इसकी जांच कराई जा रही है, जिसमें चौंकाने वाले तथ्य निकलकर सामने आ रहे हैं। विभाग ने बकायेदारों का पूरा ब्योरा इकट्ठा कर रहा है। इसके तहत विभाग ने नोटिस भेजकर बकाएदारों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके बाद एक करोड़ से अधिक के बकाएदारों के खातो को सीज कर दिया जाएगा। खातों से पर्याप्त वसूली न हो पाने पर तहसील विभाग के माध्यम से बकाएदारों की संपत्ति कुर्क कर रिकवरी की जाएगी। इसके बाद बकाएदारों में हलचल मची है। बकाएदारों ने कार्यालयों के चक्कर लगाने शुरू कर दिए हैं।
अन्य यूनिट से इनपुट मिलने के बाद बकाए वसूली की तैयारी कर ली गई है। इसके तहत बड़े बकाएदारों की सूची बनाई जा रही है। इसके बाद रिकवरी शुरू कर दी जाएगी।- प्रशांत कुमार, आयकर अधिकारी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।