UP Bus Adda: यूपी के इस जिले में 9 करोड़ 84 लाख की लागत से बनेगा बस स्टॉप, बजट जारी
Raebareli News | रायबरेली के ऊंचाहार में एक आदर्श बस स्टॉप बनेगा जिसके लिए सरकार ने ₹9.84 करोड़ का बजट स्वीकृत किया है। ऊंचाहार के विधायक मनोज कुमार पांडेय के प्रयासों से यह संभव हो पाया है। तहसील प्रशासन ने पट्टी रहस कैथवल गांव के पास सवा पांच बीघा जमीन उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के नाम आवंटित करने की सिफारिश की है।
जागरण संवाददाता, रायबरेली। क्षेत्र वासियों को मंडी समिति, तहसील, गंगा नदी पर पक्का पुल, 132 केवीए ट्रांसमिशन के बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री व ऊंचाहार विधायक के प्रयास से आदर्श बस स्टाप बनाए जाने की सौगात मिली है। इसके लिए शासन से नौ करोड़ 84 लाख रुपये का बजट भी जारी कर दिया है। ग्राम सभा के प्रस्ताव के बाद तहसील प्रशासन ने पट्टी रहस कैथवल गांव के पास सवा पांच बीघा जमीन उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के नाम दर्ज करने की संस्तुति प्रदान की है।
ऊंचाहार विधानसभा प्रदेश की चर्चित विधानसभाओं में से एक मानी जाती है। यहीं नेशनल थर्मल पावर परियोजना की इकाई है। साथ ही छात्र-छात्राओं के बौद्धिक विकास व उच्च शिक्षा के लिए राजकीय महाविद्यालय व आईटीआई कालेज संचालित है।
वैसे तो राजधानी से प्रयागराज के लिए बड़ी मात्रा में बसों का संचालन होता है, लेकिन मुख्य चौराहे पर बसों का ठहराव होने से दुर्घटनाओं के साथ आए दिन कस्बावासियों तथा व्यापारियों को जाम के झाम से जूझना पड़ता है। आजादी के बाद से लगातार क्षेत्र वासियों द्वारा बस स्टाप बनाए जाने की मांग की जा रही थी, लेकिन जनप्रतिनिधियों ने ध्यान नहीं दिया।
पूर्व कैबिनेट मंत्री व ऊंचाहार विधायक डा मनोज कुमार पांडेय ने बस स्टाप की मांग को सदन में उठाया। इसके बाद सरकार की ओर से बस स्टाप बनाए जाने की मुहिम को गति देते हुए तहसील प्रशासन से भूमि आवंटन के लिए आख्या मांगी गई।
तहसील प्रशासन की ओर से त्वरित गति से कार्य कराते हुए ग्राम सभा पट्टी रहस कैथवल गांव के पास सवा पांच बीघे भूमि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के नाम आवंटित की गई है। बस स्टाप के नाम भूमि आवंटित होते ही प्रधान फूलचंद, अनुज उपाध्याय, जितेंद्र बहादुर सिंह, अभिलाष चंद्र कौशल, बृजेश यादव, डा दिवाकर त्रिपाठी, राकेश मिश्र, डा अमरनाथ त्रिपाठी, डा शिवकुमार त्रिपाठी, डा हर्षवर्धन, पवन सिंह, जितेंद्र द्विवेदी, चंद्र किशोर शुक्ल का कहना है कि क्षेत्र में बस स्टाप का निर्माण होने के बाद यात्रियों की सुख सुविधाओं में इजाफा होगा। जहां सर्दी, धूप व बरसात में यात्री सड़क पर खड़े होकर बसों का इंतजार करते थे, बस स्टाप बनने के बाद लोगों को एक छत नसीब होगी।
शासन के निर्देश पर पट्टी रहस कैथवल की ग्राम पंचायत की गाटा संख्या 1194 व 1197 की सवा पांच बीघे भूमि पर आदर्श बस स्टाप बनाए जाने को उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के नाम सुरक्षित की गई है।
राजेश श्रीवास्तव, एसडीएम
ऊंचाहार हमारा परिवार है, परिवार के लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता पर लेना हमारा कर्तव्य है। ऊंचाहार के लोगों के सुख-दुख में शामिल होना हमारा नैतिक दायित्व है। हमारी मांग पर सरकार द्वारा आदर्श बस स्टाप की स्वीकृत प्रदान की है।
डा मनोज कुमार पांडेय, विधायक ऊंचाहार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।