Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tatkal Ticket: लाइन लगाने की झंझट खत्म, सरकार ने की ऐसी व्यवस्था, 2 मिनट में बन जाएगा तत्काल टिकट!

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 02:58 PM (IST)

    Raebareli News | रायबरेली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए इंटरनेट की स्पीड बढ़ाई जाएगी। तत्काल टिकट बुकिंग के दौरान नेटवर्क धीमा होने की समस्या को दूर करने के लिए उच्च गति वाला एमपीएस सिस्टम लगेगा। इससे रिजर्वेशन प्रक्रिया आसान होगी और काउंटरों पर भीड़ कम होगी। रेलटेल कंपनी द्वारा अन्य स्टेशनों पर भी यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

    Hero Image
    रेलवे स्टेशन पर बढ़ेगी नेट स्पीड, तत्काल टिकट बुकिंग होगी आसान।

    जागरण संवाददाता, रायबरेली। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इंटरनेट की गति बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। वर्तमान में स्टेशन पर 100 एमबीपीएस की इंटरनेट स्पीड उपलब्ध है।

    जिससे तत्काल टिकट बुकिंग के समय नेटवर्क स्लो होने की समस्या सामने आती थी। अब इस क्षमता को बढ़ाकर उच्च स्पीड वाला एमपीएस सिस्टम लगाया जाएगा, जिससे रिजर्वेशन प्रक्रिया अधिक सुगम और तेज हो सकेगी।

    गौरतलब है कि तत्काल टिकट बुकिंग के समय स्टेशन पर नेटवर्क स्लो होने की शिकायतें आम थीं। एसी कोच के लिए सुबह 10 से 10:30 बजे और स्लीपर के लिए 11 से 11:30 बजे तक बुकिंग होती है, लेकिन नेट की धीमी गति के कारण यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो रिजर्वेशन काउंटरों पर नेटवर्क कमजोर होने की स्थिति में मात्र दो से पांच टिकट ही बन पाते थे। कई बार एक टिकट तैयार करने में 15 से 20 मिनट तक लग जाते थे, जिससे लम्बी कतारों में खड़े यात्रियों को समय पर टिकट नहीं मिल पाते थे।

    रेलवे अधिकारियों द्वारा अब स्टेशन पर उच्च क्षमता का नेटवर्क सिस्टम लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लगने के बाद बुकिंग की गति कई गुना बढ़ जाएगी। अब एक टिकट बनाने में मात्र एक से दो मिनट का समय लगेगा, जिससे अधिक यात्रियों को समय पर टिकट मिल सकेगा और काउंटरों पर भीड़ भी कम होगी।

    यात्री कमलकिशोर का कहना है कि नवरात्र के साथ ही त्योहार भी निकट है जिसको लेकर विभाग का ये निर्णय बहुत ही सराहनीय है।स्टेशन होकर 35 जोड़ी से अधिक ट्रेनों का संचालन होने पर भारी संख्या में यात्रियों का आना जाना भी होता है।

    सीनियर सेक्शन इंजीनियर टेलीकाम संदीप सोनकर का कहना है कि नेटवर्क स्पीड को लेकर सिस्टम आ गए है जो रेलटेल कंपनी द्वारा रायबरेली, बछरावां,ऊंचाहार,डलमऊ व लालगंज स्टेशन पर अभी लगाया जाएगा। जिसके बाद अन्य स्टेशन पर लगाए जाएंगे।