Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM किसान सम्मान निधि पर संकट! बिना ये काम किए नहीं मिलेगी अगली किस्त, 20 जून है आखिरी मौका

    Updated: Sun, 08 Jun 2025 02:10 PM (IST)

    केंद्र सरकार ने किसान सम्मान निधि पाने के लिए फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य कर दी है। रायबरेली में 66900 में से केवल 35429 किसानों ने ही रजिस्ट्री कराई है ...और पढ़ें

    Hero Image
    फार्मर रजिस्ट्री से वंचित किसानों को नहीं मिलेगी सम्मान निधि की 20वीं किस्त।

    जागरण संवाददाता, रायबरेली। केंद्र सरकार ने इस बार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ फार्मर रजिस्ट्री कराने वाले किसानों को ही देने का निर्णय लिया है। ऐसे में किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त उन्हीं किसानों के खातों में दी जाएगी, जिन्होंने फार्मर रजिस्ट्री करा ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह सब जानते हुए भी किसान इस प्रक्रिया को पूर्ण कराने में लापरवाही बरत रहे हैं। नतीजा 66900 किसानों में 35429 किसानों ने ही फार्मर रजिस्ट्री कराई है। जिन किसानों का पंजीयन नहीं है, उन्हें 20 जून को मिलने वाली अगली किस्त से वंचित रहना पड़ेगा।

    शासन ने अब किसानों को फार्मर रजिस्ट्री कराना अनिवार्य कर दिया है। जो किसान फार्मर रजिस्ट्री कराएंगे उन्हीं को कृषि विभाग में संचालित योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। बावजूद इसके तहसील क्षेत्र में करीब 47 प्रतिशत किसान अभी भी फार्मर रजिस्ट्री से दूर हैं।

    ऐसे में यह किसान पीएम सम्मान निधि के साथ शासन से संचालित योजना के सभी लाभों से वंचित हो सकते हैं। विभागीय अधिकारियों की माने तो किसान फार्मर रजिस्ट्री अपने मोबाइल एप रजिस्ट्री यूपी या पोर्टल के माध्यम से खुद भी कर सकते हैं। या फिर किसान किसी भी जन सुविधा केंद्र पर जाकर फार्मर रजिस्ट्री करा सकते हैं। इसके लिए किसानों को खतौनी का गाटा संख्या व आधार कार्ड नंबर की जानकारी होनी चाहिए।

    फार्मर रजिस्ट्री पंचायत सहायक, लेखपाल, कृषि विभाग के प्राविधिक सहायक, कृषि सखी के माध्यम से भी करा सकते हैं। कृषि विभाग के ब्लाक तकनीकी प्रबंधक शिवचरण वर्मा ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री कराने से किसानों को कई योजनाओं का लाभ मिलेगा। जैसे बैंक से डिजिटल केसीसी के माध्यम से अधिकतम दो लाख रुपये का लोन बिना किसी दस्तावेज के पात्रता के अनुसार आवेदन वाले दिन ही प्राप्त कर सकेंगे।

    सभी योजनाओं में सब्सिडी का लाभ पारदर्शी तरीके से मिल सकेगा। फसली ऋण, फसल बीमा व आपदा राहत प्राप्त करने में आसानी होगी। कृषि विभाग के प्राविधिक सहायक शिवप्रसाद चौरसिया ने बताया कि अभियान चलाकर किसानों की फार्मर रजिस्ट्री कराई जा रही है।

    इसमें कुछ किसानों की खतौनी में समस्या आ रही है, किसानों को पंजीयन कराने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है। इसका लाभ भी देखने को मिल रहा है। इस बार फार्मर रजिस्ट्री कराने वाले किसानों को ही किसान सम्मान निधि का लाभ मिल सकेगा। यदि फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराएंगे तो 30 हजार 580 किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त से वंचित रह जाएंगे।