यूपी के इस जिले में 1.4 लाख बच्चों को सीधे खाते में मिलेंगे 1200 रुपये, जानिए कब और कैसे?
रायबरेली के परिषदीय विद्यालयों के छात्रों के खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से धनराशि भेजी जाएगी। लखनऊ में होने वाले कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जनपद में भी किया जाएगा। इस योजना के तहत छात्रों को ड्रेस जूते मोजे स्वेटर और स्टेशनरी के लिए 1200 रुपये मिलेंगे। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने बताया कि इसकी सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
जागरण संवाददाता, रायबरेली। परिषदीय विद्यालयों में विद्यार्थियाें के खाते में सोमवार को डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर डीबीटी की धनराशि पहुंचेगी। लखनऊ में होने वाले कार्यक्रम का जनपद में भी लाइव प्रसारण कराया जाएगा। इसके लिए कार्यक्रम के आयोजन की रुपरेखा तैयार की गई है।
इस बार परिषदीय विद्यालयों में करीब दो लाख चार हजार विद्यार्थी पंजीकृत हैं। विद्यार्थियों को डीबीटी के तहत 1200 रुपये ड्रेस, जूता, मोजा, स्वेटर, स्टेशनरी के दिए जाते हैं। नए सत्र में ग्रीष्मकालीन अवकाश शुरू हो गए, लेकिन तक विद्यार्थियों को धनराशि नहीं मिली थी। इससे विद्यार्थी डेढ़ माह से पुरानी ड्रेस पहनकर स्कूल आ रहे थे।
विभाग की ओर से एक लाख 40 हजार विद्यार्थियों का डाटा तैयार करके शासन को भेजा गया है। अब इन विद्यार्थियों को धनराशि मिलने की तिथि निर्धारित हो गई है। सोमवार को लखनऊ में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के जरिए मुख्यमंत्री विद्यार्थियों के अभिभावकों के खाते में धनराशि भेजेंगे।
इसके लिए गोपाल सरस्वती विद्या मंदिर के साथ ही सभी ब्लाक संसाधन केंद्रों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में लाइव प्रसारण कराया जाएगा। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।