Raebareli News: अब स्टेशन ही नहीं, यार्ड और होम सिग्नल तक नजर रखेंगे कैमरे; अपराधियों की खैर नहीं!
रायबरेली रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए स्टेशन और यार्ड में सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया गया है। उच्च अधिकारियों ने सभी स्टेशन अधीक्षकों से कैमरों की स्थिति पर रिपोर्ट मांगी है। वर्तमान में केवल रायबरेली स्टेशन पर ही कैमरे हैं लेकिन अब जिले के सभी स्टेशनों पर कैमरे लगाए जाएंगे जिससे स्टेशन की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके।

जागरण संवाददाता, रायबरेली। रेलवे स्टेशन पर परिसर समेत पूरे यार्ड में भी सीसी कैमरे लगाए जाएंगे। स्टेशन समेत यार्ड में हो रही गतिविधियों पर नजर रखने व अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर उच्चाधिकारियों द्वारा ये निर्णय लिया गया है।
उच्चाधिकारियों द्वारा सभी स्टेशन अधीक्षकों से रिपोर्ट मांगी गई है, जिसमें स्टेशन पर कैमरे लगे हैं या नहीं? अगर लगे हैं तो कितने अन्य की आवश्यकता है, आदि बिन्दुओं पर स्टेशन अधीक्षकों से विवरण मांगा गया है।
बता दें कि वर्तमान में केवल रायबरेली स्टेशन पर ही सीसी कैमरे लगे हुए हैं, इसके अतिरिक्त जनपद के किसी अन्य रेलवे स्टेशन पर सीसी कैमरों की सुविधा नहीं है। रायबरेली स्टेशन पर भी कैमरों की संख्या पर्याप्त नही है। रायबरेली स्टेशन पर कुल पांच प्लेटफार्म है।
इनमें प्लेटफार्म नंबर एक पर आरपीएफ पोस्ट से लेकर एस्केलेटर के बीच कैमरे लगाए गए हैं, जबकि इसी प्लेटफार्म पर शेष स्थलों पर कैमरे नहीं हैं। इसके अतिरिक्त प्लेटफार्म नंबर दो, तीन, चार, पांच में अब तक कैमरे नहीं लगाए जा सके हैं। साथ ही स्टेशन पर बने दोनों फुटओवरब्रिज पर भी कैमरे नहीं हैं।
दूसरी ओर यार्ड में सीसी कैमरे उपलब्ध नहीं है। अधिकारियों का कहना है कि अब स्टेशन परिसर समेत पूरे यार्ड पर भी कैमरे लगाए जाएंगे। यहां तक की यार्ड में आने वाले होम सिग्नल पर भी कैमरे लगेंगे। जिले के समस्त स्टेशनों को ऐसी व्यवस्था से पहली बार जोड़ा जा रहा है। शहर के अतिरिक्त श्रीराजनगर, कुंदनगंज, बछरावां, हरचंदपुर, गंगागंज, रूपामऊ, दरियापुर, उबरनी, लक्ष्मणपुर, ऊंचाहार, अरखा, मझलेपुर, बराराबुजुर्ग, डलमऊ, लालगंज, रघुराजसिंह आदि स्टेशन पर भी स्टेशन समेत यार्ड में कैमरे लगाए जाएंगे।
इसको लेकर वरिष्ठ मंडल सिग्नल व दूर संचार अभियंता अमित कुमार ने सभी स्टेशनों से कैमरे लगाने के स्थल चयनित कर रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने कहा कि कैमरे लगने से स्टेशन परिधि व यार्ड की सुरक्षा समेत गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी।
इन कैमरों के जरिए स्टेशन अधीक्षकों, जीआरपी, आरपीएफ समेत लखनऊ व दिल्ली मुख्यालय के अधिकारी भी स्टेशन की गतिविधियों पर नजर रखेगे। अवर अभियंता टेलीकाम विक्रम कुमार का कहना है कि रायबरेली स्टेशन पर 40 में 24 कैमरे ही प्लेटफार्म नंबर एक पर लगाए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।