यूपी में वंदे भारत एक्सप्रेस समेत तीन ट्रेनें अचानक रूकीं, मची अफरातफरी; वजह जान उड़ जाएंगे होश
Raebareli News- UP News- Train Accident in UP - रायबरेली में प्रयागराज-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस प्रयागराज-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी के मवेशियों से टकराने से रेल यातायात बाधित हुआ। वंदे भारत एक्सप्रेस कुंदनगंज स्टेशन के पास इंटरसिटी एक्सप्रेस लक्ष्मपुर-दरियापुर स्टेशन के बीच और मालगाड़ी ऊंचाहार-धईजलालपुर स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हुईं। लोको पायलटों की सतर्कता से बड़े हादसे टल गए।

जागरण संवाददाता, रायबरेली। प्रयागराज से गोरखपुर स्टेशन के मध्य चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस, प्रयागराज-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस और ऊंचाहार व जलालपुरधई स्टेशन के पास मालगाड़ी की चपेट में आकर एक-एक मवेशी की मौत हो गई। इस दौरान ट्रेन विलंब से चलाई गई है। लोको पायलट की सूझबूझ से हादसे टल गए।
कुंदनगंज स्टेशन के बीच किलोमीटर संख्या 104/09 के पास गाड़ी संख्या 22550 प्रयागराज से गोरखपुर स्टेशन जाने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस के सामने ट्रैक पर कई मवेशी आ गए। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी, लेकिन एक मवेशी की चपेट में आने से मौत हो गई।
ऊंचाहार स्टेशन से इंजीनियरिंग टीम मौके पर पहुंची और अवशेषों को बाहर किया। करीब 25 मिनट तक मौके पर खड़ी रही।लक्ष्मपुर -दरियापुर स्टेशन के मध्य किलोमीटर संख्या 95/ 10 व 12 के बीच गाड़ी संख्या 14209 प्रयागराज से लखनऊ जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस मवेशी का झूंड आ गया।
लोको पाययलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी लेकिन एक मवेशी की चपेट में आने से मौत हो गई ।ऊंचाहार की इंजीनियरिंग की टीम मौके पर पहुंच अवशेष को बाहर किया जिस दौरान 35 मिनट मौके पर ट्रेन खड़ी रही।
ऊंचाहार- धईजलालपुर स्टेशन के मध्य किलोमीटर संख्या 95/10 व 11 के बीच मालगाड़ी की चपेट में आए एक मवेशी की मौत हो गई। मालगाड़ी करीब 24 मिनट रुकी रही। जिसमें वंदेभारत एक्सप्रेस के लोको पायलट के द्वारा लखनऊ के साथ दिल्ली हेडक्वाटर को सूचित किया गया जबकि इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के लोको पायलट ने लखनऊ कंट्रोल रूम को इस सूचना को दर्ज करवाया है। सहायक मंडल अभियंता प्रयागराज पवन कुमार का कहना है कि टीम भेजकर ट्रैक साफ कराया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।