UP Roadways: अब घर बैठे मिनटों में बुक करें यूपी रोडवेज की टिकट, ‘UP Rahi’ ऐप से पाएं मनचाही सीट
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) ने UP Rahi ऐप और वेबसाइट से ऑनलाइन टिकट बुकिंग को आसान कर दिया है। अब यात्री घर बैठे ही मिनटों में टिकट बुक कर सकते हैं। प्रस्थान और गंतव्य स्थान चुनकर ओटीपी से वेरिफाई करके अपनी पसंदीदा बस और सीट का चयन कर सकते हैं। भुगतान के बाद टिकट कन्फर्म हो जाएगा और लाइव ट्रैकिंग की सुविधा भी उपलब्ध है।

जागरण संवाददाता, रायबरेली। अब यूपी रोडवेज की बसों में सफर करना पहले से कहीं ज्यादा सुविधाजनक हो गया है। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) ने यात्रियों के लिए घर बैठे टिकट बुक करने की सुविधा को और सरल बना दिया है। यात्रियों के लिए ‘UP Rahi’ ऐप और वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग एक बेहतरीन विकल्प बन गया है।
रोडवेज की ऑनलाइन टिकट बुकिंग अब बेहद सरल हो चुकी है। यात्री UPSRTC की आधिकारिक वेबसाइट onlineupsrtc.co.in या ‘UP Rahi’ मोबाइल ऐप के जरिए मिनटों में टिकट बुक कर सकते हैं। बस बुक करने के लिए सबसे पहले ऐप या वेबसाइट खोलें।
उसके बाद “फार्म” में अपना प्रस्थान स्थल और “टू” में गंतव्य स्थान चुनें। फिर यात्रा की तारीख दर्ज करें। इसके बाद ओटीपी वेरिफिकेशन के जरिए लॉगिन करें।जैसे ही आप सर्च बटन पर क्लिक करेंगे, उस रूट पर चलने वाली सभी बसों की सूची स्क्रीन पर आ जाएगी। इसमें बस का प्रकार (एसी, नान-एसी, जनरथ, वोल्वो आदि), किराया, प्रस्थान और आगमन का समय दिखेगा।
अपनी सुविधा अनुसार बस चुनें और सीट लेआउट से पसंदीदा सीट का चयन करें। सीट चुनने के बाद यात्री का नाम, उम्र, लिंग आदि विवरण भरें। फिर यूपी-वन, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से भुगतान करें। पेमेंट के तुरंत बाद टिकट कन्फर्म हो जाएगा और एसएमए/ईमेल के जरिए टिकट की जानकारी मिल जाएगी। अब आप मनपसंद सीट पहले से बुक कर सकते हैं।
लंबी कतारों से छुटकारा: अब डिपो पर जाकर लाइन लगाने की जरूरत नहीं। बुकिंग प्रक्रिया कुछ ही मिनटों में पूरी हो जाती है।
लाइव ट्रैकिंग और रद्द करने की सुविधा: बस की लाइव लोकेशन देख सकते हैं और जरूरत पड़ने पर टिकट रद्द भी कर सकते हैं।प्रबंध निदेशक मासूमअली सरवर का कहना है कि UP Rahi’ मोबाइल ऐप के जरिए मिनटों में टिकट बुक घर बैठकर हर व्यक्ति कर सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।