Raebareli News: एनटीपीसी में बायोमैट्रिक मशीन खराब, लोको पायलट व गार्ड को हाजिरी में हो रही दिक्कत
रायबरेली के ऊंचाहार एनटीपीसी परिसर में बायोमैट्रिक हाजिरी मशीन एक सप्ताह से खराब है। लोको पायलट और गार्डों को उपस्थिति दर्ज कराने में दिक्कतों का सामन ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, रायबरेली। ऊंचाहार स्थित एनटीपीसी परिसर के रेलवे कार्यालय में बीते एक सप्ताह से बायोमैट्रिक हाजिरी मशीन खराब पड़ी हुई है, जिससे लोको पायलट और गार्डों को अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या के चलते कर्मचारी समय से ड्यूटी करने में दिक्कतें हो रही है, जिससे ट्रेन संचालन पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार, एनटीपीसी परिसर रेलवे मालगाड़ियों की आवाजाही का एक प्रमुख केंद्र है। यहां प्रतिदिन कई मालगाड़ियां आती-जाती हैं, जिनका संचालन लोको पायलट और गार्डों के जिम्मे होता है।
हाजिरी मशीन के खराब होने के कारण कर्मचारियों को मैनुअल रजिस्टर पर हस्ताक्षर करने पड़ रहे हैं, जिससे कार्य प्रक्रिया में देरी हो रही है और पारदर्शिता पर भी सवाल उठ रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि कई बार इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया है।
ऐसे में डर बना हुआ है कि यदि उपस्थिति दर्ज न हो पाए तो वेतन और ड्यूटी रिकॉर्ड पर भी असर पड़ सकता है। अरखा स्टेशन अधाीक्षक जेपी यादव का कहना है कि एनटीपीसी के अंदर लोको लाबी बनाई गई है जहां पर मालगाड़ी के लोको पायलट के साथ ही अन्य लोकोपायलट आराम करने आते है जिसके लिए बायो मैट्रिक हाजिरी बकायदा लगाया जाता है।जिन्होने बताया कि खराब बायो मैट्रिक मशीन को बदलने के लिए शुक्रवार को लखनऊ भेज दिया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।