Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nauchandi Express: यूपी में नौंचदी एक्सप्रेस को डिरेल करने की साजिश, एजंसियां अलर्ट; दो हजार से अधिक लोग राडार पर

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 04:10 AM (IST)

    रायबरेली में नौचंदी एक्सप्रेस को पलटने की साजिश के बाद आरपीएफ और जीआरपी अलर्ट पर हैं। मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू हो गई है जिसमें दो हजार से अधिक लोग राडार पर हैं। अरखा-प्रयागराज रेल मार्ग पर ट्रेन का इंजन पटरी पर रखे स्लीपर से टकराया था जिसके बाद इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका गया।

    Hero Image
    नौंचदी एक्सप्रेस को डिरेल करने की साजिश के बाद एजंसियां अलर्ट, जांच टीमें गठित

    जागरण संवाददाता, रायबरेली। नौचंदी एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश को लेकर आरपीएफ व जीआरपी ने अलर्ट जारी किया है। मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है। सुरक्षा एजंसियों ने लगभग दो हजार से अधिक लोगों को राडार पर लिया है। घटना स्थल के आसपास के गांवों पर नजर रखी जा रही है। रायबरेली प्रतापगढ़ व प्रयागराज के जीआरपी व आरपीएफ को पूरी तरफ सक्रिय किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को अरखा-प्रयागराज रेल मार्ग पर नौचंदी एक्सप्रेस प्रयागराज से रायबरेली की ओर आ रही थी, तभी ट्रेन का इंजन पटरी पर रखे स्लीपर टकरा गया। आवाज सुनकर यात्री घबरा गए। लोको पायलट ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया और कंट्रोल रूम को सूचना दी।

    इस दौरान करीब 10 मिनट तक ट्रेन खड़ी रही। आरपीएफ ऊंचाहार व प्रतापगढ़ के नवाबगंज थाने की पुलिस पहुंची। ऊंचाहार स्टेशन पहुंचकर लोको पायलट एसजे अंसारी ने स्टेशन मास्टर अरखा के नाम मेमो दिया। ट्रेन के रायबरेली स्टेशन पहुंचने पर कैरिज एवं वैगन की टीम ने इंजन की जांच की।

    जांच के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक एके सिंह का कहना है कि उपनिरीक्षक हेमंत कुमार यादव की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध थाना नवाबगंज (प्रतापगढ़) में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

    मंडल रेल प्रबंधक सुनील कुमार वर्मा का कहना है कि घटना को लेकर एडीआरएम नीलिमा के नेतृत्व में जांच टीम गठित की गई है। साथ ही सहायक मंडल अभियंता प्रयागराज पवन कुमार, आरपीएफ पोस्ट प्रभारी ऊंचाहार, जीआरपी थानाध्यक्ष, लोको चीफ क्रू कंट्रोलर, कैरिज एवं वैगन के सीनियर सेक्शन इंजीनियर, स्टेशन अधीक्षक परियावां व अरखा, सीनियर सेक्शन इंजीनियर रेलपथ के नेतृत्व में दूसरी जांच टीम गठित की गई है।

    वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रेल सुरक्षा बल लखनऊ देवांश शुक्ला का कहना है कि घटना को लेकर घटनास्थल नरौली माइनर व आसपास के पांच गांव के 2230 मोबाइल नंबर को ट्रेस किया जा रहा है। एसपी जीआरपी रोहित मिश्र का कहना है कि जीआरपी सीओ अमित सिंह को घटनास्थल पर भेजकर रिपोर्ट मांगी गई है। रात में भी जीआरपी व आरपीएफ पटरी के किनारे पेट्रोलिंग करेगी। जल्द ही मामले का राजफाश किया जाएगा।

    पहले भी हो चुकी हैं साजिशें

    ऊंचाहार और परियावां के बीच ट्रेन को डिरेल करने की साजिश कई बार हो चुकी है। 19 जुलाई 2025 को अरखा व मानिकपुर स्टेशन के मध्य ट्रैक पर साइकिल फेंक कर बरेली एक्सप्रेस को डिरेल करने की साजिश की गई थी। सात सितंबर 2024 में लक्ष्मणपुर-दरियापुर स्टेशन के बीच में एक मालगाड़ी पटरी पर रखे स्लीपर से टकरा गई थी। उस समय भी लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया था। हालांकि दोनों ही मामलों में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।