Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में SDM साहब ने सुलझवा दिया 40 साल पुराना विवाद, कैसे?

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 06:30 PM (IST)

    रायबरेली के ईश्वरदासपुर गांव में 40 साल से जल निकासी को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा था। एसडीएम न्यायालय में चार मुकदमे लंबित थे। तहसील दिवस पर एक पक्ष की मांग पर एसडीएम ने राजस्व टीम भेजकर जांच कराई। ग्राम प्रधान ने नाली बनाने का आश्वासन दिया जिस पर दोनों पक्ष सहमत हुए और मुकदमे वापस लेने को तैयार हो गए। आपसी समझौते से विवाद का समाधान हुआ।

    Hero Image
    एसडीएम के प्रयास से आपसी सुलह कर निपटा 40 वर्ष पुराना विवाद

    संवाद सूत्र, जगतपुर (रायबरेली)।  ईश्वरदासपुर गांव में जल निकासी की समस्या को लेकर दो पक्षों के बीच 40 वर्षों से एसडीएम न्यायालय में चार मुकदमे लंबित है। तहसील दिवस पर एक पक्ष द्वारा विवाद के निस्तारण कराए जाने की मांग की गई। एसडीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए राजस्व टीम से जांच कराई। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच चल रहा विवाद सुलह समझौता करा कर निस्तारित कराया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव निवासी हरिनाम सिंह व सत्येंद्र के बीच सहन की भूमि से पानी निकालने को लेकर बीते 40 वर्षों से एसडीएम न्यायालय में चार वाद विचाराधीन है। तहसील दिवस में सत्येंद्र ने मामले को निस्तारित कराए जाने की मांग की। इस पर एसडीएम ने पुलिस, राजस्व विभाग व ग्राम प्रधान की संयुक्त टीम को मौके पर भेज कर स्थलीय निरीक्षण कराया।

    राजस्व निरीक्षक चंद्र कुमार दीक्षित, लेखपाल प्रमोद गुप्ता, पंकज वर्मा, बालेश्वर त्रिवेदी, शंकर लाल व ग्राम प्रधान जितेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ गुरुवार को मौके पर पहुंचे। दोनों पक्षों की बातों को सुनने के बाद जल निकासी की समस्या को लेकर विचार विमर्श किया गया।

    ग्राम प्रधान द्वारा खड़ंजे के बीचों बीच अंडरग्राउंड पक्की नाली बनाए जाने का आश्वासन दिया गया। जिस पर दोनों पक्षों ने सहमति जताई और एसडीएम न्यायालय में दायर वाद वापस लेने की सहमति व्यक्त की। लंबे अरसे से चल रहे विवाद के समाधान होने पर ग्रामीणों ने भी खुशी जताई है। एसडीएम राजेश श्रीवास्तव का कहना है कि जल निकासी के मामले को लेकर दोनों पक्षों की ओर से वाद दायर किए गए हैं। आपसी समझौते से मामले का निस्तारण करवाया गया है।