यूपी के इस स्टेशन की बदलने वाली है सूरत, बिछाई जा रही है 1000 मीटर अंडरग्राउंड केबल
रायबरेली के डलमऊ रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने प्लेटफार्मों पर रोशनी व्यवस्था को बेहतर बनाने का काम शुरू किया है। प्लेटफार्म नंबर एक और दो पर 50 हाई वॉटेज एलईडी लाइटें लगाई जा रही हैं। इसके साथ ही 1000 मीटर अंडरग्राउंड केबल भी बिछाई जा रही है। स्थानीय लोगों ने रेलवे के इस कदम की सराहना की है।

जागरण संवाददाता, रायबरेली। डलमऊ रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा प्लेटफार्मों पर रोशनी की व्यवस्था को और बेहतर बनाने का कार्य मंगलवार से प्रारंभ कर दिया गया है। इस कार्य के अंतर्गत प्लेटफार्म नंबर एक और दो पर कुल 50 हाई वॉटेज एलईडी लाइटें लगाई जा रही हैं।
ऊंचाहार से कानपुर रेलमार्ग पर डलमऊ स्टेशन है। जहां के दोनों प्लेटफार्मों पर 25 खंभों (पोल) पर 45-45 वॉट की एलईडी लाइटें लगाई जाएंगी। यह लाइटें न केवल प्लेटफार्म की रोशनी को बेहतर बनाएंगी, बल्कि रात्रि के समय यात्रियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करेंगी। इन आधुनिक लाइटों से स्टेशन का संपूर्ण परिसर रोशन रहेगा, जिससे ट्रेनों के आने-जाने के दौरान यात्रियों को सुविधा होगी।
रेलवे प्रशासन द्वारा इस परियोजना के लिए लगभग 1000 मीटर अंडरग्राउंड केबल भी बिछाई जा रही है, जिससे विद्युत आपूर्ति सुचारु और सुरक्षित रूप से की जा सके। यह केबल कार्य भी मंगलवार से शुरू कर दिया गया है और उम्मीद जताई जा रही है कि आगामी कुछ दिनों में लाइटें पूरी तरह से चालू हो जाएंगी।
स्थानीय लोगों और यात्रियों ने रेलवे के इस कदम की सराहना की है। उनका कहना है कि पहले प्लेटफार्म पर रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी, जिससे रात्रि में असुविधा होती थी। अब नई एलईडी लाइटों से स्टेशन पर रोशनी की व्यवस्था बेहतर होगी और सुरक्षा की दृष्टि से भी यह एक सराहनीय प्रयास है।
स्टेशन पर ऊंचाहार एक्सप्रेस, कानपुर-प्रयागराज इंटरसिटी एक्सप्रेस, कानपुर-प्रयागराज पैसेंजर, रायबरेली-ऊंचाहार-कानपुर पैसेंजर आदि के साथ मालगाड़ी व लालगंज के तैयार बोगियों का आवागमन होता है।
यहां पर अभी तक महज स्टेशन के बिल्डिंग में लाइट थी जबकि प्लेटफार्म पर लाइट की सुविधा न होने पर यात्रियों को परेशानी रातों में होता था। रेलवे विद्युत विभाग के सीनियर सेक्शन इंजीनियर एसएम मीना का कहना है कि मंगलवार के दिन से खोदाई करके केबल डालने का कार्य शुरू कर दिया गया है। जिसके साथ दोनो प्लेटफार्म पर 25 विद्युत पोल में दो -दो लाइटें लगाई जाएंगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।