Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Digital Bus Stand: यूपी के इस जिले के बस अड्डे को बनाया जाएगा डिजिटल, मोबाइल फोन पर मिलेगी जानकारी

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 07:04 PM (IST)

    रायबरेली बस स्टैंड को डिजिटल किया जा रहा है। यहाँ एलईडी स्क्रीनें लगेंगी जिनपर बसों की समय सारिणी दिखेगी। बछरावां शिवगढ़ सलोन में भी ऐसी सुविधा होगी। एलईडी को पीआइएस से जोड़ा जाएगा जिससे बसों की जानकारी मोबाइल पर मिलेगी। प्रबंध निदेशक के अनुसार इससे यात्रियों को रेलवे जैसी सुविधा मिलेगी और इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

    Hero Image
    डिजिटल होगा बस स्टैंड, एलईडी स्क्रीन पर मिलेगी बसों की जानकारी

    जागरण संवाददाता, रायबरेली। अब बस स्टैंड को डिजिटल करने की तैयारी शुरू हो गई है। यहां एलईडी स्क्रीन के जरिए यात्रियों को बसों की जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही अन्य बदलाव भी करने की तैयारी की जा रही है। इससे यात्री सुविधाएं बढ़ने के साथ ही उन्हें जानकारी लेने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिवहन निगम डिपो के बस स्टेशन व बछरावां, शिवगढ़, सलोन बस स्टेशनों पर भी एलईडी लगाई जाएंगी। अब यात्री एलईडी के माध्यम से बसों की समय सारिणी देख सकेंगे। इसमें स्टेशन से होकर आने जाने वाली सभी रूटों की बसों की जानकारी मिल सकेगी।

    एलईडी को पीआइएस (यात्री सूचना प्रणाली) से भी जोड़ा जाएगा। यात्रियों को रेलवे की तर्ज पर बसों के समय की जानकारी मिल सकेगी। रोडवेज डिपो में रोडवेज बसों का डाटा यात्री सूचना प्रणाली पर फीड करने का काम किया जा रहा है। डाटा फीड होते ही टाइम लोकेशन ट्रैकिंग शुरू हो जाएगी।

    इसके बाद इन बसों का डाटा एलईडी को पीआइएस से भी जोड़ा जाएगा। पीआइएस से जुड़ने के बाद बसों की समय सारिणी मोबाइल पर भी देख सकेंगे। इससे यात्रियों को स्टैंड पर घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगा। प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर का कहना है कि बस स्टैंड को डिजिटल बनाने की प्रक्रिया की जा रही है।

    इसको लेकर बसों की नंबरों की फीडिंग हो रही है। बसों के संचालन के दौरान कौन चालक-परिचालक रहेंगे उसकी भी जानकारी यात्रियों को मिल सकेगी। इसको लेकर बस स्टैंड में एलईडी लगाई जाएंगी, भविष्य में इन एलईडी को पीआइएस से जोड़ा जाएगा। इससे रेलवे की तरह बसों की समय सारिणी भी आनलाइन रहेगी।