Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रायबरेली से नामांकन दाखिल करने के बाद राहुल गांधी ने दी पहली प्रतिक्रिया, कहा; मेरी मां ने मुझे बड़े भरोसे के साथ...

    Updated: Fri, 03 May 2024 06:22 PM (IST)

    Rahul Gandhi Contest Raibareilly Seat रायबरेली से नामांकन दाखिल करने के बाद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपनी पहली प्रतिक्रिया जाहिर की। राहुल गांधी ने लिखा है कि रायबरेली से नामांकन मेरे लिए भावुक पल था। मेरी मां ने मुझे बड़े भरोसे के साथ परिवार की कर्मभूमि सौंपी है और उसकी सेवा का मौका दिया है।

    Hero Image
    रायबरेली से नामांकन दाखिल करने के बाद राहुल गांधी ने दी पहली प्रतिक्रिया

    रायबरेली, जागरण ऑनलाइन डेस्क। कयास लगाए जा रहे थे कि राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ सकते हैं। एक रात पहले कार्यकर्ताओं ने उनके फ्लैक्स बनवाकर पार्टी ऑफिस में लगा दिए थे। लेकिन राहुल गांधी ने सभी को चौंकाते हुए रायबरेली से नामांकन दाखिल कर दिया। वहीं अमेठी से कांग्रेस ने केएल शर्मा को मैदान में उतारा है। राहुल गांधी के यूपी से चुनाव लड़ने के बाद अब चुनाव और दिलचस्प हो गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नामांकन दाखिल करने के बाद राहुल ने दी पहली प्रतिक्रिया

    रायबरेली से नामांकन दाखिल करने के बाद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपनी पहली प्रतिक्रिया जाहिर की। राहुल गांधी ने लिखा है कि रायबरेली से नामांकन मेरे लिए भावुक पल था। मेरी मां ने मुझे बड़े भरोसे के साथ परिवार की कर्मभूमि सौंपी है और उसकी सेवा का मौका दिया है।

    अमेठी और रायबरेली मेरे लिए अलग-अलग नहीं : राहुल

    राहुल गांधी ने आगे कहा कि अमेठी और रायबरेली मेरे लिए अलग-अलग नहीं हैं, दोनों ही मेरा परिवार हैं और मुझे ख़ुशी है कि 40 वर्षों से क्षेत्र की सेवा कर रहे किशोरी लाल जी अमेठी से पार्टी का प्रतिनिधित्व करेंगे। अन्याय के खिलाफ चल रही न्याय की जंग में, मैं मेरे अपनों की मोहब्बत और उनका आशीर्वाद मांगता हूं। मुझे विश्वास है कि संविधान और लोकतंत्र को बचाने की इस लड़ाई में आप सभी मेरे साथ खड़े हैं।