AIIMS में भर्ती दो आरोपी पुलिस सुरक्षा से फरार, 11 दिन पहले पकड़े गए थे; ऐसे दिया चकमा
रायबरेली के हरचंदपुर में 15 अगस्त को हुए गोलीकांड के दो आरोपी अजीत और धीरेंद्र एम्स से पुलिस सुरक्षा के बीच फरार हो गए। दुकान विवाद में हुई फायरिंग में नौ लोग घायल हुए थे जिनमें से इन दोनों को एम्स में भर्ती कराया गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है हालांकि अधिकारी आरोपियों के फरार होने की बात से इनकार कर रहे हैं।
जागरण संवाददाता, रायबरेली। हरचंदपुर के रघुवीरगंज बाजार में 15 अगस्त को हुए गोलीकांड के दो आरोपित पुलिस सुरक्षा से फरार हो गए। दोनों आरोपितों का एम्स में उपचार किया जा रहा था। आरोपितों से पुलिस सुरक्षा के बीच से अस्पताल से गायब हो जाने की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में अफरा तफरी मच गई।
हालांकि अधिकारी आरोपितों के फरार होने की बात से इंकार कर रहे हैं। बता दें कि रघुवीरगंज बाजार में 15 अगस्त को दुकान के विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई। बात बढ़ी तो दोनों ओर से फायरिंग शुरू हो गई। घटना में एक पक्ष के तीन समेत कुल नौ लोग घायल हो गए थे।
घायलों में छह राहगीर या बाजार के लोग थे।सभी घायलों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल अशोक, धीरेंद्र, अजीत, आनंद, राजेंद्र समेत अन्य को एम्स रेफर कर दिया गया। आनंद के परिवारजन उसे निजी अस्पताल ले गए, जबकि अन्य को एम्स में भर्ती कराया गया।
मामले में दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। इनमें एक पक्ष से दर्ज कराए गए मुकदमे में धीरेंद्र सिंह, अशोक सिंह व अजीत आरोपित हैं। बताया जा रहा है कि अजीत व धीरेंद्र सोमवार की देर रात एम्स से फरार हो गए।
मामले की जानकारी होते ही देर रात से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन फानन दोनों आरोपितों की तलाश की जाने लगी। हालांकि पुलिस अधिकारी दोनों आरोपितों के फरार होने की बात से इंकार कर रहे हैं।
सीओ प्रदीप कुमार का कहना है कि दोनों आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज है, लेकिन उन्हें हिरासत में नहीं लिया गया था। सुरक्षा के मद्देनजर सिपाहियों की तैनाती की गई थी। एम्स से रेफर किए जाने के चलते उनके परिवारजन द्वारा दोनों आरोपितों को मेडिकल कालेज ले जाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।