रायबरेली रेलवे स्टेशन पर लेन-देन को लेकर मारपीट, तीन लोग गिरफ्तार
रायबरेली रेलवे स्टेशन पर लेन-देन के विवाद में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। स्टेशन परिसर में पैसे के लेन-देन को लेकर बहस हुई, जो बाद में मारपीट में ...और पढ़ें

रेलवे स्टेशन पर लेन-देन को लेकर मारपीट।
जागरण संवाददाता, रायबरेली। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पैसे के लेन-देन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते मामला मारपीट में बदल गया, जिससे प्लेटफार्म पर ही जमकर लात घूसे व बेल्ट चलने लगे। मौजूद यात्री घबरा गए। विवाद बढ़ने पर किसी ने मामले की सूचना जीआरपी पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मारपीट कर रहे युवकों को पकड़कर थाने ले आई।
जीआरपी थानाध्यक्ष सचिन कुमार का कहना है कि एक पक्ष से मिलएरिया थाना के गांव मालिनकापुरवा निवासी आशाराम, हरचन्दपुर थाना के गांव कासाे निवासी कमलेश व दूसरे पक्ष से जिला अमेठी के थाना फुर्सतगंज अन्तर्गत गांव ब्रहमनी निवासी अंकित थे।
दोनों पक्षों में आपसी लेन-देन का को लेकर मारपीट हुई थी। बताया कि मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार कर चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है। जीआरपी ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।