Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raebareli News: अनियंत्रित कार की टक्कर से सड़क पार कर रही महिला स्वास्थ्य कर्मी की मौत

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 03:00 PM (IST)

    रायबरेली में लखनऊ-रायबरेली राजमार्ग पर एक अनियंत्रित कार ने सड़क पार कर रही एक महिला स्वास्थ्यकर्मी को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आराधना चौधरी जो एक निजी अस्पताल में नर्स थीं पैदल अस्पताल जा रही थीं तभी यह हादसा हुआ। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    Raebareli News: अनियंत्रित कार की टक्कर से सड़क पार कर रही महिला स्वास्थ्य कर्मी की मौत

    जागरण संवाददाता, रायबरेली। लखनऊ रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर हरचंदपुर के प्यारेपुर चौराहा के पास सड़क पार कर रही महिला को अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। 

     मूल रूप से डलमऊ के नरेंद्रपुर घुरवारा निवासी आराधना चौधरी प्यारेपुर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में नर्स का काम करती थीं। वह प्यारेपुर में किराए के मकान में रहती थीं। शुक्रवार की सुबह करीब सवा दस बजे वह पैदल अस्पताल जा रही थीं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़क पार करने के दौरान लखनऊ की ओर से आ रही कार ने उन्हें टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने उन्हें एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

    बताया जा रहा है कि हादसे के बाद चालक भीड़ का फायदा उठाकर मौके से भाग गया। थानाध्यक्ष आदर्श सिंह का कहना है कि कार को कब्जे में ले लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।