Raebareli News: पीछे के रास्ते घर में घुसे चोर, नकदी समेत 5 लाख का सामान किया पार
रायबरेली के चतुर्भुजपुर में चोरों ने एक घर में पीछे के रास्ते से घुसकर नकदी समेत लगभग 5 लाख रुपये के आभूषण चुरा लिए। हिमांशु त्रिपाठी और उनका परिवार छत पर सो रहे थे जब उनकी मौसी ने चोर को भागते हुए देखा। शोर मचाने पर चोर भाग गया। पुलिस को सूचना दे दी गई है और मामले की जांच जारी है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

जागरण संवाददाता, रायबरेली। जनपद में आए दिन हो रही अपराध की वारदातों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। एक बार फिर चोरों ने नई वारदात को अंजाम देकर पुलिस के रात्रि गश्त के दावों की पोल खोल दी है।
मिल एरिया के चतुर्भुज पुर में बीती रात चोरों ने एक घर को अपना निशाना बनाया। बेखौफ चोरों ने घर ने रखी नकदी समेत करीब पांच लाख के आभूषण पार कर दिए। घटना को लेकर लोगों में रोष है।
चतुर्भुजपुर नई बस्ती निवासी हिमांशु त्रिपाठी का कहना है कि मंगलवार की रात वह और परिवार के सभी लोग घर की छत पर सो रहे थे। देर रात आहट से उनकी मौसी की नींद खुल गई। उन्होंने नीचे आकर देखा तो चोर पीछे के रास्ते से बाहर जा रहा था।
मौसी के शोर मचाने पर सभी लोग जाग गए और चोर का पीछा किया, लेकिन चोर फरार हो गया। इसके बाद जब घर की जांच की गई तो दो कमरे खुले थे और उसमें रखी आलमारी से सामान गायब था। इसके बाद मामले की सूचना डायल 112 पर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की है।
हिमांशु के मुताबिक, 30 हजार नकदी समेत करीब पांच लाख रुपये का सामान चोरी हुआ है। थानाध्यक्ष मिल एरिया राजीव सिंह का कहना है कि घटना की सूचना मिली है। जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर मुकदमा लिखा जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।