Raebareli News: आरेडिका गेट पर कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन, नए टेंडर पर जताई नाराजगी
रायबरेली में आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना के कर्मचारियों ने नए टेंडर के विरोध में प्रदर्शन किया। कर्मचारियों की नाराजगी का कारण यह है कि नए टेंडर में केवल आईटीआई होल्डर को ही रखने की बात कही गई है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे पिछले 10 वर्षों से काम कर रहे हैं और उन्हें टीटीसी का प्रशिक्षण भी दिया गया है लेकिन अब उन्हें बेरोजगार कर दिया जाएगा।

जागरण संवाददाता, रायबरेली। आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना के गेट पर शेल शाप व बोगी शाप में वेल्डर का काम करने वाले कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। कर्मचारी नए टेंडर में आईटीआई होल्डर ही रखे जाने की बात से नाराज दिखे।
आरेडिका के शेल शाप में रेल डिब्बों के ढांचे को बनाए जाने का काम किया जाता है। वहां काम करने वाले कर्मचारियों को गुरुवार को इस बात की जानकारी हुई कि कर्मचारियों के रखे जाने के नए टेंडर में आईटीआई पास कर्मचारी ही रखे जाने का आदेश जारी हुआ है।
इस बात की जानकारी मिलते ही कर्मचारी आक्रोशित हो गये।कर्मचारी मुकेश, सूरज, सर्वेश, मोहित ,रमेश आदि ने बताया कि वह सब लगभग 10 सालों से काम कर रहे हैं ।यदि यही बात पहली बार ही कही गई होती तो अब तक वह दूसरा रोजगार चुन चुके होते अथवा आईटीआई करने के बाद ही काम करते।
कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें कारखाना द्वारा टीटीसी का प्रशिक्षण दिया गया है। जबकि इसका कोई प्रमाण पत्र उन सबको नहीं दिया गया। आज उन सबको कारखाने से बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है।
कर्मचारियों का कहना था कि 10 साल काम करने के बाद भले ही उनके पास प्रमाण पत्र न हो लेकिन वह सब पूरी तरीके से डिब्बा बनाने के लिए प्रशिक्षित हो चुके हैं। इसके बावजूद कारखाना प्रशासन द्वारा जारी नई गाइडलाइन से वह सब बेरोजगार हो जाएंगे। इसी बात से नाराज कर्मचारियों ने गुरुवार को शेलशाप में काम बंद कर गेट पर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।