Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raebareli News: गांव पहुंचा किसान का शव तो भड़क उठा परिजनों का गुस्सा, अंतिम संस्कार से किया इनकार

    Updated: Wed, 04 Jun 2025 04:14 PM (IST)

    रायबरेली के कपूरपुर में किसान तेज बहादुर की हत्या से परिवार में गुस्सा है। हत्या के 24 घंटे बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है। नाराज परिवार और ग्रामीणों ने शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया। अधिकारियों के समझाने और कार्रवाई के आश्वासन के बाद वे अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

    Hero Image
    Raebareli News: गांव पहुंचा किसान का शव तो भड़क उठा परिजनों का गुस्सा

    जागरण संवाददाता, रायबरेली। कपूरपुर में हुई किसान तेज बहादुर की नृशंस हत्या की घटना को 24 घंटे से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन अब तक पुलिस को हत्यारे का कोई सुराग नहीं लग सका है। 

    या यूं कहें कि किसान को मारकर हत्यारा आसानी से खुलेआम घूम रहा है और 24 घंटे बाद भी पुलिस सिर्फ लकीर पीटती दिखाई पड़ रही है। नाराज परिवारजन व ग्रामीणों ने शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौके पर पहुंचे अधिकारियों के समझाने बुझाने व कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद परिवारजन अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए।

    बता दें कि मंगलवार को हलोर निवासी तेज बहादुर की उनके कपूरपुर स्थित नलकूप पर अज्ञात बदमाशों द्वारा फावड़े से गला काटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। मृतक के भाई प्रदीप की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा तो दर्ज कर लिया, लेकिन अभी भी हत्यारे तक नहीं पहुंच सकी है, जिसको लेकर मृतक के परिवारजन समेत ग्रामीणों में आक्रोश है। 

    बुधवार की दोपहर पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचा तो बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए। आक्रोशित परिवारजन व ग्रामीणों ने हत्यारे की गिरफ्तारी होने तक शव का अंतिम संस्कार करने के लिए मना कर दिया। जानकारी होते ही सलोन क्षेत्राधिकारी यादवेंद्र पाल, तहसीलदार मंजुला मिश्रा मौके पर पहुंची। 

    अधिकारियों ने आक्रोशित परिवारजन को काफी देर तक समझाया बुझाया और जल्द ही हत्यारे की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया, जिसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ और परिवार के लोग शव का अंतिम संस्कार करने के लिए राजी हुए। 

    इस दौरान करीब आधे घंटे से अधिक समय तक गांव में अफरा तफरी का माहौल रहा। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक तेज बहादुर बहुत ही सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। उनकी गांव में कभी किसी से अनबन नहीं हुई। क्षेत्राधिकारी का कहना है कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।