Raebareli News: मधुमक्खियां के हमले से फसल की रखवाली कर रहे वृद्ध किसान की मौत
रायबरेली में फसल की रखवाली कर रहे ओंकार नामक एक वृद्ध किसान पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। मधुमक्खियों के डंक मारने से उनकी हालत गंभीर हो गई। परिजन उ ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, रायबरेली। फसल की रखवाली कर रहे वृद्ध पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। घटना में वृद्ध की हालत बिगड़ गई। परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कमालपुर निवासी दिलीप ने पुलिस को बताया कि उनके पिता ओंकार सोमवार की रात प्रतिदिन की तरह गांव के पास स्थित खेत में सो रहे थे। मंगलवार की सुबह करीब छह बजे वापस घर लौटे तो उनकी तबीयत बिगड़ रही थी।
परिजनों के पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में मधुमक्खियों ने उन्हें डंक मारा है। दिलीप का कहना है कि पिता की हालत बिगड़ती जा रही थी, इस पर परिजन आननफानन उन्हें लेकर सीएचसी पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वृद्ध की मौत की जानकारी होते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। थानाध्यक्ष संतोष सिंह का कहना है कि घटना की जानकारी मिली है। नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।