Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raebareli News: रेल कोच के सामने सड़क किनारे खड़े श्रमिक को बोलेरो ने कुचला, मौत

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 01:00 PM (IST)

    रायबरेली में एक दुखद घटना में रेल कोच कारखाने के बाहर खड़े एक श्रमिक को तेज़ रफ्तार बोलेरो ने कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से नाराज़ श्रमिकों और स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया जिसके बाद पुलिस ने हस्तक्षेप करके स्थिति को सामान्य किया। पुलिस मामले की जाँच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

    Hero Image
    Raebareli News: रेल कोच के सामने सड़क किनारे खड़े श्रमिक को बोलेरो ने कुचला, मौत

    जागरण संवाददाता,  रायबरेली। रेल कोच के सामने खड़े श्रमिक को अनियंत्रित बोलोरो ने कुचल दिया। हादसे में श्रमिक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। साथी की मौत से नाराज श्रमिकों और स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया। पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर आवागमन बहाल कराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कान्हमऊ  मजरे जमुवावा निवासी रामस्वरूप पाल आधुनिक रेल कोच कारखाने की एबी इंटरप्राइजेज में बतौर हाउसकीपिंग श्रमिक के रूप में फर्निशिंग विभाग में करते थे। 

    रोज की तरह बुधवार की सुबह वह रेल कोच के अंदर जाने के लिए सड़क के किनारे गेट नंबर 3 पर खड़े थे।  तभी रायबरेली की तरफ से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो ने उन्हें कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। 

    श्रमिक की मौत से रेल कोच कारखाने के कर्मचारियों और जनता के लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया।

    मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों के समझाने बुझाने पर लोग माने और आवागमन प्रारंभ हुआ। कोतवाल प्रमोद कुमार सिंह का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।