Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिकायतों के बाद भी मनमाने स्थानों पर हो रहा लग्जरी बसों का ठहराव, यात्री परेशान

    Updated: Tue, 16 Dec 2025 04:53 PM (IST)

    रायबरेली में परिवहन निगम की लग्जरी बसों के ठहराव को लेकर यात्री परेशान हैं। यात्रियों की शिकायत है कि बसें मनमाने स्थानों पर रुकती हैं, जिससे असुरक्षा ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, रायबरेली। परिवहन निगम डिपो की लग्जरी बसों के लिए जनपद में अभी तक कोई स्थायी ठहराव की व्यवस्था निर्धारित नहीं की गई है। इसके चलते यात्रियों को रेस्टोरेंट और ढाबों के पास ही बस पकड़नी पड़ती है।

    मनमाने तरीके से हो रहे बसों के इस ठहराव को लेकर यात्रियों ने कई बार शिकायतें कीं, लेकिन परिवहन विभाग द्वारा अभी तक किसी निश्चित स्थल का चयन नहीं किया जा सका है, जबकि प्रतिदिन बड़ी संख्या में जनपद के यात्री लग्जरी बसों से सफर करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्री देवनाथ पाल, कपिल अग्रहरि, रियाज अहमद, दीपेंद्र, अनुज ने बताया कि लग्जरी बसें चालक और परिचालक की मर्जी के अनुसार बीच रास्ते पर रोकी जाती हैं। इससे न सिर्फ यात्रियों को असुविधा होती है, बल्कि रात के समय असुरक्षित स्थानों पर उतरने की मजबूरी रहती है।

    यात्रियों का कहना है कि कई अपंजीकृत रेस्टोरेंट व ढाबों पर भी लग्जरी बसों का नियमित ठहराव कराया जा रहा है। इन ठिकानों पर चालक और परिचालक को भोजन के साथ अतिरिक्त लाभ भी दिया जाता है, जिसके कारण बसों को वहीं रोका जाता है।

    परिवहन विभाग द्वारा बस ठहराव स्थलों को लेकर कोई ठोस पहल नहीं की गई, जबकि यह स्थिति वर्षों से है। यात्रियों ने मांग की है कि लग्जरी बसों के लिए जिले में तय मानक स्थल निर्धारित किए जाएं व अपंजीकृत ढाबों पर रोक लगाई जाए। यात्रियों का कहना है कि यदि जल्द ही व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो वे सामूहिक शिकायत के साथ धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा।

    क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी का कहना है कि लग्जरी बसों का डिपो नहीं भेजा जाता है। शहर के प्रमुख चौराहों के साथ ही बछरावां, हरचंदपुर, जगतपुर, ऊंचाहार चौराहे पर बसों को रोकने के लिए निर्देश दिए गए हैं।

    यदि बसें अपंजीकृत रेस्टोरेंट व ढाबाें पर रुकती हैं तो जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। आरएम ने कहा कि चालक-परिचालक द्वारा बस न रोकने पर यात्री टोल फ्री नंबर 18001802877 पर भी शिकायत कर सकते हैं।