UP News: रायबरेली में शॉर्ट सर्किट से दुकानों में लगी आग, सामान जलकर राख, 17 लाख के नुकसान का अनुमान
रायबरेली के बछरावां में महाराजगंज रोड पर शॉर्ट सर्किट से दो दुकानों में भीषण आग लग गई। आग लगने से दुकानों में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। दमकल ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, रायबरेली। बछरावां के महराजगंज रोड स्थित दो दुकानों में रविवार की देर रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। दुकानों के शटर से धुआं व आग की लपटें निकलती देख अफरा तफरी मच गई।
देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मौके पर पहुंचे अग्निशमन दल ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकानों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। दुकानदारों का कहना है कि घटना में करीब 17 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
कस्बे की महाराजगंज रोड पर समाधानेश्वर मंदिर के पास एक साउंड सर्विस व उसके पड़ोस में दोना पत्तल की दुकान है। जानकारी के मुताबिक रविवार की रात आग लग गई। देर रात जब आसपास के लोगों ने दुकानों से धुआं निकलता देखा तो दुकानदारों समेत फायर ब्रिगेड को फोन पर घटना की सूचना दी।
आनन फानन में दुकानदार अपने प्रतिष्ठानों पर पहुंचे तो देखा दुकानों के शटर तेज आग से तपकर लाल हो चुके हैं। दुकानों से धुंआ व आग की लपटें निकल रही है। स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों को बुलाकर दुकानों का बिजली कनेक्शन कटवाया।
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग इतनी तेज थी कि बछरावां व रायबरेली से गई दमकल की दो गाड़ियों को आग पर काबू पाने में दो घंटे का समय लग गया।
इलेक्ट्रॉनिक दुकान के मालिक सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी। डीजे की मशीनरी समेत अन्य सामान जलकर खाक हो गया है, जिससे तकरीबन 12 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
वहीं, दोना पत्तल स्टोर के संचालक शिवम त्रिवेदी ने बताया कि दुकान में रखा करीब पांच लाख रुपये का सारा सामान जलकर खाक हो गया है।
अग्निशमन अधिकारी मनीराम सरोज ने बताया कि घटना की सूचना पर तत्काल टीम को भेजकर आग पर काबू पा लिया गया है। घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।