UP Crime: गांजा तस्कर ने बुजुर्ग को पीटकर किया लहूलुहान, हुआ नशे के कारोबार का पर्दाफाश
रायबरेली में एक मामूली विवाद के चलते गांजा तस्कर ने एक बुजुर्ग नागेंद्र द्विवेदी को लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया। परिजनों ने उन्हें सीएचसी में भर् ...और पढ़ें

संवादसूत्र,जागरण, (ऊंचाहार) रायबरेली। मामूली बात पर मनबढ़ गांजा तस्कर ने बुजुर्ग को लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। जिसे परिजनों द्वारा सीएचसी में भर्ती कराया गया है। घायल ने आरोपित पर गांजा तस्करी करने का आरोप लगाया है, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
पूरे ओरीलाल मजरे खरौली निवासी बुजुर्ग नागेंद्र द्विवेदी का कहना है कि शुक्रवार की दोपहर वो गंगौली गांव स्थित इंटर कालेज स्थित खेतों की ओर गया हुआ था। आरोप है कि इसी बीच पूरे भटनिया मजरे कंदरावा निवासी एक गांजा तस्कर से उसकी मुलाकात हो गई और गांजा बेचने को लेकर दोनों में कहासुनी होने लगी।
इतने में मनबढ़ गांजा तस्कर ने उसे मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। घायल बुजुर्ग ने बताया कि आरोपित गांजा तस्करी का कार्य करता है। जो ससुराल में गांजा की खेप रखकर फुटकर बिक्री करता है।
कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि तहरीर मामले की जांच कराई जा रही है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्यवाई की।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।