अंडे खाए, पर पैसा नहीं दिए; रायबरेली में सड़क पर कंटेनर खड़ा कर चालक ने किया जमकर हंगामा
रायबरेली के लालगंज में एक कंटेनर चालक ने नशे की हालत में बेहटा चौराहे पर हंगामा किया। उसने अंडे खाकर पैसे नहीं दिए और विवाद करने लगा। चालक ने कंटेनर में मवेशी होने की झूठी बात भी कही। पुलिस ने कंटेनर खुलवाया तो उसमें धान मिला। नशे में धुत चालक के हंगामे से चौराहे पर जाम लग गया, जिसे पुलिस ने शांत कराया।

जागरण संवाददाता, रायबरेली। लालगंज कस्बे के बेहटा चौराहे पर उसे समय जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई जब नशे में धुत एक कंटेनर चालक ने अपना वाहन चौराहे पर खड़ा कर दिया। घटना शुक्रवार की रात लगभग 9 बजे की है। बताया गया है कि धान लाद कर जा रहे कंटेनर चालक ने बेहटा चौराहे के निकट एक ठेलिया पर अंडा खाया और बिना रुपए दिए ही जाने लगा।
दुकानदार ने उससे रुपए मांगे तो नशे में धुत कंटेनर चालक विवाद करने लगा। इसी बीच उसने कंटेनर में मवेशी व मांस लदे होने की बात कही तो मौके पर मौजूद लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कंटेनर खुलवाया तो उसमें धान लदा हुआ था। काफी देर तक नशे में धुत चालक हंगामा करता रहा जिसके चलते सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। पुलिस ने कंटेनर किनारे कराते हुए चालक को काफी देर तक रोके रखा। नशा उतरने पर पुलिस ने उसे समझा बुझा कर वहां से रवाना किया। कंटेनर चालक सुल्तानपुर निवासी रणजीत सिंह बताया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।