Raebareli News: बारिश से भरभराकर गिरा मकान, महिला की हालत गंभीर
रायबरेली के बावन बुजुर्ग बल्ला गांव में बारिश के चलते एक किसान का कच्चा मकान गिर गया। हादसे में किसान की पत्नी विद्या गंभीर रूप से घायल हो गईं जिन्हें अस्पताल रेफर किया गया है। राम बहादुर का परिवार कच्चे मकान में रहता था। सुबह विद्या घर पर अकेली थीं तभी मकान गिर गया। ग्रामीणों ने उन्हें मलबे से निकाला। तहसीलदार ने लेखपाल को मौके पर भेजा है।

संवादसूत्र, जागरण, महराजगंज (रायबरेली)। बारिश के कारण एक गांव स्थित किसान का कच्चा मकान अचानक गिर पड़ा। हादसे में किसान की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई, उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
पूरे जमादार मजरे बावन बुजुर्ग बल्ला गांव निवासी राम बहादुर कच्चा मकान बनाकर परिवार के साथ उसी में रह रहे थे। बुधवार की सुबह सभी लोग खेत चले गए। घर में केवल उनकी पत्नी विद्या मौजूद थी। बारिश से मकान जर्जर होने के कारण सुबह करीब आठ बजे अचानक गिर गया, जिससे विद्या मलबे के नीचे दब गई।
ग्रामीणों ने चीख पुकार सुनकर किसी तरह उन्हें बाहर निकाला। परिवारजन आनन फानन विद्या को लेकर सीएचसी पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
तहसीलदार मंजुला मिश्रा का कहना है कि घटना की जानकारी मिली है। लेखपाल को मौके पर भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद परिवार को संभव मदद दिलाई जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।