इंटरनेट मीडिया के सहारे आमजन से जुड़ेगी खाकी
रायबरेली गांवों में चोरी लूट हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी आसानी से फरार
रायबरेली : गांवों में चोरी, लूट, हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी आसानी से फरार हो जाते हैं। पुलिस तक सूचना पहुंचते-पहुंचते काफी देर हो जाती है। ऐसे में खाकी ने लोगों को सुरक्षित रखने और अपराध पर अंकुश लगाने के लिए एक नई पहल की है। छोटी-छोटी घटनाओं का भी तत्काल निस्तारण हो, इसके लिए कोतवाली पुलिस इंटरनेट मीडिया के जरिए आमजन से जुड़ेगी। अपराध कम करने और लोगों को सुरक्षित रखने के लिए हर सूचना पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
तकनीकी के दौर में कोतवाली पुलिस ने एक कदम आगे बढ़ाया है। इंटरनेट मीडिया के जरिए पुलिस और आम जनता पर अपनी पैठ बनाएगी। गांव में होने वाली छोटी-छोटी घटनाओं की जानकारी आसानी से पुलिस तक पहुंचेगी जिससे समय रहते बड़ी घटनाओं को रोका जा सके। ग्रामीण अंचल में तैनात दारोगा व सिपाहियों को अपने-अपने क्षेत्र के संभ्रांत व निर्विवाद लोगों का चयन करके एक वाट्सएप ग्रुप बनाएंगे। इसमें शामिल लोग अपने आसपास होने वाली छोटी बड़ी गतिविधियों की जानकारी ग्रुप पर साझा करेंगे। पुलिस तत्काल उक्त मामलों में कार्रवाई करेगी। ग्रामीणों को यह सुविधा भी रहेगी कि छोटी-छोटी शिकायतों के लिए कोतवाली आने की जरूरत नहीं होगी। वाट्सएप ग्रुप पर ही अपनी समस्या बताकर समाधान पा सकेंगे। यहां आने वाली शिकायतों को कोतवाली में बनी मीडिया सेल संज्ञान लेगी और कार्रवाई करेगी। इसके साथ ही एक रजिस्टर भी बनेगा, जिसमें इंटरनेट मीडिया पर आने वाली शिकायतों और उनका निस्तारण भी दर्ज किया जाएगा। गोपनीय शिकायत के लिए एक्टिव रहेगा वाट्सएप नंबर
वाट्सएप ग्रुप पर सक्रिय होने के बाद आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर भी नजर रखी जाएगी। इसके अलावा यदि कोई गोपनीय शिकायत करना चाहे तो उसके लिए भी एक वाट्सएप नंबर एक्टिव किया जाएगा। जिस पर आने वाली शिकायतों को गोपनीय रखा जाएगा।
--------------
वाट्सएप ग्रुप के जरिए पुलिस अपने क्षेत्र पर नजर रखेगी। आने वाली शिकायतों पर लगातार निगरानी होगी। उनके निस्तारण की गुणवत्ता को परखा जाएगा जिससे पीड़ित को समय पर न्याय मिल सके। ग्रुप बनाने की प्रक्रिया प्रगति पर है।
पंकज त्रिपाठी, कोतवाली प्रभारी डलमऊ
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।