Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पात्रों को मिली आवास की चाबी

    रायबरेली फीरोज गांधी डिग्री कालेज का इंदिरा गांधी आडीटोरियम हाल। सुबह के 11 ही बजे

    By JagranEdited By: Updated: Tue, 31 May 2022 11:34 PM (IST)
    Hero Image
    पात्रों को मिली आवास की चाबी

    रायबरेली : फीरोज गांधी डिग्री कालेज का इंदिरा गांधी आडीटोरियम हाल। सुबह के 11 ही बजे थे। गर्मी ऐसी थी मानो दोपहर के 12 या एक बजे हों। ऊपर से लोगों की खचाखच भरी भीड़। हालांकि, कोने-कोने में पंखे और कूलर थे, फिर भी राहत नहीं मिल पा रही थी। इसे पीएम को सुनने की ललक नहीं तो और क्या कहें, जो ऐसे हालातों में भी लोग अपनी कुर्सियों पर डटे रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस संवाद कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 9.30 बजे होनी थी। इससे पहले ही लोगों का आना शुरू हो गया। सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बड़ी संख्या में लोग पीएम को सुनने पहुंचे। मंच पर एक भारी भरकम एलईडी टीवी लगी थी। पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन प्रसारित हुआ। फिर प्रधानमंत्री का लाभार्थियों से संवाद दिखाया गया। इसी बीच मुख्य अतिथि राज्यमंत्री दिनेश सिंह ने प्रधानमंत्री आवास शहरी और ग्रामीण योजना के लाभार्थियों को मकान की चाबी प्रदान की। उनके जाने के बाद जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी, नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष पूर्णिमा श्रीवास्तव ने अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिए। मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार और जिला विकास अधिकारी एसएन चौरसिया की देखरेख में पूरे कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कहीं कोई कमी न रह जाए, इसलिए डीडीओ खुद दौड़भाग करते दिखे। कृषि विज्ञान केंद्र दरियापुर में भी कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

    मुश्किल हालातों में केंद्र सरकार की योजनाओं ने दिया साथ

    फोटो संख्या - 19, 20, 21, 22 पीएम आवास ग्रामीण के लाभार्थी बेलाभेला निवासी तेज बहादुर और कमला देवी ने कहा कि गरीबी में पक्का मकान बना पाना कठिन था। पीएम आवास योजना ने उनकी समस्या दूर कर दी। उज्ज्वला योजना की लाभार्थी कुचरिया निवासी सरजू देई और शिव दुलारी ने कहा कि घरेलू गैस कनेक्शन की लिखापढ़ी पहले ही हो चुकी है। गैस चूल्हा और सिलिडर बचा था, वह भी आज मिल गया। अब चूल्हे के धुएं से निजात मिल जाएगी। विभागों के काउंटर पर दिखा सन्नाटा

    लोगों तक योजनाओं की जानकारी पहुंचाने और जागरूक करने के लिए आडीटोरियम के हाल के मुख्यद्वार पर पंचायती राज विभाग, पूर्ति विभाग और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के काउंटर लगे थे, लेकिन इनमें ज्यादातर समय सन्नाटा ही देखा गया।