व्यंग्यकार पंकज प्रसून को राज्यपाल करेंगे सम्मानित
जासं, रायबरेली : लखनऊ के केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान में तकनीकी अधिकारी पंकज प्रसून क
जासं, रायबरेली : लखनऊ के केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान में तकनीकी अधिकारी पंकज प्रसून को 30 दिसंबर को उनकी किताब 'परमाणु की छांव' के लिए केएन भाल पुरस्कार -2017 से नवाजा जाएगा। जिले के रहने वाले व्यंग्यकार को राज्यपाल राम नाईक 75 हजार की धनराशि, प्रशस्ति पत्र एवं शाल से सम्मानित करेंगे। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार भौतिकी के क्षेत्र में ¨हदी लेखन के लिए हर साल दिया जाता है। इससे पहले प्रसून को उनके प्रथम व्यंग्य संग्रह जनहित में जारी के लिए ¨हदी संस्थान का डॉ. रांगेय राधव पुरस्कार -2014 तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदान किया था। पंकज प्रसून दो बार पुरस्कृत होने वाले पहले लेखक बन गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।