Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Road Accident: रायबरेली में ट्रक की जोरदार टक्कर से कार के उड़े परखच्चे, हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत दूसरा गंभीर

    Updated: Sun, 19 May 2024 03:41 PM (IST)

    Road Accident सुल्तानपुर के अहियापुर निवासी अतुल त्रिवेदी व शहर के जवाहर विहार कालोनी के रहने वाले भार्गव मिश्रा शनिवार की देर रात अपनी कार से रायबरेली से कानपुर जा रहे थे। बछरावां-मौरावां हाईवे पर इचौली गांव के पास उनकी कार की एक ट्रक से आमने-सामने से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि उनकी कार के परखच्चे उड़ गए।

    Hero Image
    रायबरेली में ट्रक व कार की जोरदार टक्कर में एक युवक की मौत

    संवाद सूत्र, बछरावां (रायबरेली)। Road Accident: बछरावां-मौरावां राजमार्ग पर शनिवार की रात एक ट्रक व कार में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक होने के चलते उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया।

    सुल्तानपुर के अहियापुर निवासी अतुल त्रिवेदी व शहर के जवाहर विहार कालोनी के रहने वाले भार्गव मिश्रा शनिवार की देर रात अपनी कार से रायबरेली से कानपुर जा रहे थे। बछरावां-मौरावां हाईवे पर इचौली गांव के पास उनकी कार की एक ट्रक से आमने-सामने से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि उनकी कार के परखच्चे उड़ गए।

    हादसे में एक की दर्दनाक मौत

    हादसे में भार्गव मिश्रा की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि अतुल गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने पुलिस समेत एंबुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस से अतुल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया है।

    घटना के बाद ट्रक सड़क पर पड़े बिजली के पोल से टकरा गया। ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।

    थानाध्यक्ष विजेंद्र शर्मा का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।