Raebareli News: अनियंत्रित कार ने महिला स्वास्थ्य कर्मी को मारी जोरदार टक्कर, हुई दर्दनाक मौत
रायबरेली के हरचंदपुर में एक सड़क हादसे में एक नर्स की मौत हो गई जब उसे एक कार ने टक्कर मार दी। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। एक अन्य घटना में लखनऊ-प्रयागराज राजमार्ग पर दो बाइकें आपस में टकरा गईं जिसमें सात लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

संवाद सूत्र, हरचंदपुर (रायबरेली)। डलमऊ के नरेंद्रपुर घुरवारा निवासी आराधना चौधरी प्यारेपुर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में नर्स का काम करती थीं। शुक्रवार की सुबह वह पैदल अस्पताल जा रही थीं। सड़क पार करने के दौरान लखनऊ की ओर से आ रही कार ने उन्हें टक्कर मार दी।
स्थानीय लोगों ने उन्हें सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष का कहना है कि कार को कब्जे में ले लिया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।
अलग-अलग हादसों में सात घायल
निगोहा के शेखपुर दखिना निवासी आशीष गुप्ता और पप्पू गुप्ता बाइक से जा रहे थे। लखनऊ-प्रयागराज हाइवे पर हसनगंज गांव के पास बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े आटो से टकरा गई।
हादसे में बाइक सवार दोनों घायल हो गए, उन्हें सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। दूसरी घटना में बांदा-बहराइच हाइवे पर नंदाखेड़ा गांव के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर आगे चल रही बाइक से टकरा गई।
हादसे में बाइक सवार उजेहरा मजरे नंदाखेड़ा निवासी जवाहर, उसकी मां ज्ञानवती, बहन शांति देवी, भांजा आयुष और दूसरी बाइक पर सवार पदुम खेड़ा मजरे पश्चिम गांव निवासी सचिन कुमार घायल हो गए।
आस पास मौजूद लोगों ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया, जहां जवाहर, ज्ञानवती, शांति व सचिन की हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष का कहना है कि तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।