Raebareli News: एनटीपीसी यूनिट-3 में संकेतक स्कैनर में खराबी, साढ़े तीन घंटे बंद रही यूनिट
एनटीपीसी परियोजना की 210 मेगावाट क्षमता वाली तीसरी यूनिट में स्कैनर की खराबी के कारण उत्पादन बंद हो गया था। खराबी को ठीक करने के बाद यूनिट को फिर से शुरू कर दिया गया है। इस परियोजना से लगभग 1550 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है जो उत्तरी ग्रिड के माध्यम से कई राज्यों को भेजी जाती है। यूनिट के बंद होने से इन राज्यों पर असर पड़ता है।

जागरण संवाददाता, रायबरेली। एनटीपीसी परियोजना की 210 मेगावाट विद्युत उत्पादन क्षमता वाली तीसरी यूनिट के संकेतक स्कैनर में खराबी आने से प्रबंधन द्वारा यूनिट को बंद कराया गया। खराबी को दूर कर कर देर शाम इसे संचालित कर फिर से विद्युत उत्पादन का कार्य शुरू कर दिया गया है।
एनटीपीसी परियोजना में यूनिट संख्या एक से लेकर पांच तक 210, 210 तो वहीं छठवीं यूनिट 500 मेगावाट विद्युत उत्पादन क्षमता वाली बनाई गई है। इस तरह ऊंचाहार विद्युत तापीय परियोजना से सभी यूनिटों को मिलाकर 1550 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जाता है।
यहां से उत्पादित बिजली उत्तरी ग्रिड के माध्यम से उत्तर प्रदेश के अलावा हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, हिमाचल, चंदीगढ़ आदि प्रदेशों को भेजी जाती है। यहां की एक भी यूनिट के बंद होते ही इसका सीधा असर इन सभी राज्यों पर पड़ता है। रविवार शाम करीब तीन बजे यूनिट संख्या तीन में लगे संकेतक स्कैनर में तकनीकी खराबी आ गई। इसके बाद यूनिट के संबंध में सभी जानकारियां दिखनी बंद हो गई।
प्रबंधन द्वारा तकनीकियों को बुलाकर इसे सही कराने की कोशिश की गई, सफलता न मिलने पर इसे बंद कराकर सही कराया गया। परियोजना के जनसंपर्क अधिकारी ऋषभ शर्मा ने बताया कि यूनिट संख्या तीन के स्कैनर संकेतक को सही कर कर शाम लगभग साढ़े छह बजे यूनिट को भर क्षमता के अनुरोध संचालित कर बिजली का उत्पादन शुरू कर दिया गया है। शेष सभी यूनिटें अपने भार क्षमता के अनुरूप विद्युत उत्पादन कर रही हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।