घटना दुखद, पीड़ितों को मिले हरसंभव मदद : राहुल
रायबरेली : एनटीपीसी में विस्फोट से श्रमिकों की मौतों पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गह
रायबरेली : एनटीपीसी में विस्फोट से श्रमिकों की मौतों पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने केंद्र सरकार से हादसे की न्यायिक जांच और मृतकों के परिवारीजनों को मुआवजा व सरकारी नौकरी दिलाने की मांग की।
अमेठी सांसद राहुल गांधी सुबह 10.30 बजे पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। हादसे में जान गंवाने वाले 13 श्रमिकों के शव पोस्टमार्टम के लिए रखे थे। उनके परिवार के लोग शवों से लिपटकर बिलख रहे थे। राहुल ने उन्हें ढांढस बंधाया। साथ ही सरकार से हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। यहां से निकलने के बाद वह सीधे जिला अस्पताल पहुंचे। फिर राहुल सिमहेंस हॉस्पिटल पहुंचे। यहां भर्ती मरीजों से तबीयत के बारे में पूछा। अस्पताल के डायरेक्टर डा मनीष ¨सह चौहान से भर्ती घायल मरीजों को बेहतर से बेहतर उपचार देने को कहा। इसके बाद वह एनटीपीसी अस्पताल ऊंचाहार पहुंचे। यहां एक भी मरीज भर्ती नहीं था लेकिन कुछ लापता श्रमिकों के परिवारीजन राहुल से मिले। अपना दर्द उनसे बयां किया। राहुल ने उन्हें हर सरकारी इमदाद दिलाने के लिए प्रयास करने की बात कही। बाद में कांग्रेस उपाध्यक्ष एनटीपीसी की छठी यूनिट में पहुंचे। वहां अधिकारी-कर्मचारियों से हादसे के संबंध में जानकारी ली और फिर वापस दिल्ली के लिए रवाना हो गए। हालांकि, राहुल जहां भी गए, मीडिया से बचते रहे।
सांसद सोनिया गांधी के प्रतिनिधि केएल शर्मा ने बताया कि राहुल गांधी ने हादसे की न्यायिक जांच की मांग की है। साथ ही मृतक आश्रितों को मुआवजा व सरकारी नौकरी दिलाने की बात कही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।