Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब साइकिल से स्कूल जाएंगी श्रमिकों की बेटियां

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 10 Nov 2020 12:33 AM (IST)

    --- शिक्षा सत्र 2019-20 में हाईस्कूल और इंटर पास करने वाली छात्राओं को मिलेगा लाभ

    अब साइकिल से स्कूल जाएंगी श्रमिकों की बेटियां

    रायबरेली : श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों की बेटियों को साइकिल देने की योजना चलाई गई है। इसका लाभ सिर्फ उन्हीं छात्राओं को मिलेगा, जिन्होंने शिक्षा सत्र 2019-20 में हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा पास की है। साथ ही अगली कक्षा में प्रवेश भी ले लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर में भले ही हर गली-मुहल्ले स्कूल हों, लेकिन ग्रामीणअंचल में अब भी छात्र-छात्राओं को लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। आर्थिक रूप से मजबूत परिवार तो अपने बच्चों के लिए वाहनों का इंतजाम कर देते हैं। रोज कमाने, खाने वाले मजदूर वर्ग के लिए यह बड़ा कठिन होता है। ऐसे में उनके बच्चों को पैदल ही स्कूल जाना पड़ता है। इसमें सबसे ज्यादा परेशान बालिकाएं होती हैं। इसी को देखते हुए प्रदेश सरकार ने श्रमिकों की बेटियों को साइकिल देने की पहल की है। हालांकि, योजना पिछले साल ही आ गई थी, लेकिन किन्हीं कारणों से इसे लागू नहीं किया जा सका। अब इसको धरातल पर उतारा जा रहा है।

    इनसेट ऑफलाइन भी कर सकते हैं आवेदन लाडली को योजना का लाभ दिलाने के लिए पंजीकृत श्रमिक को ही आवेदन करना पड़ेगा। इसमें उसे अपना आधार कार्ड, बैंक पासबुक, एक फोटो, बेटी का आधार कार्ड, हाईस्कूल या इंटर का प्रमाण पत्र और अगली कक्षा में शिक्षारत होने का प्रमाण पत्र देना होगा। किसी जन सुविधा केंद्र से ऑन लाइन आवेदन हो सकता है। श्रम विभाग कार्यालय में ऑफ लाइन आवेदन की सुविधा भी है। अब तक आए 60 आवेदन

    एक लाख तीन हजार श्रमिक विभाग में पंजीकृत हैं। इनमें से करीब 69 हजार श्रमिक सक्रिय हैं। योजना में अब तक 60 आवेदन आ चुके हैं। इसका लगातार प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक पात्रों को लाभ मिल सके। शंकर सहायक श्रमायुक्त