अण्डर-16 शक्ति ट्रॉफी पर रायबरेली ब्लास्टर्स का कब्जा
जिला क्रिकेट लीग की खिताबी मुकाबले में थंडर्स को मिली शिकस्त

रायबरेली: रायबरेली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (आरडीसीए) की ओर से आयोजित की जा रही अंडर-16 शक्ति ट्रॉफी जिला क्रिकेट लीग का फाइनल मैच खेला गया। इसमें रायबरेली ब्लास्टर्स ने रायबरेली थंडर्स कराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया।
एफजीआइईटी मैदान में खेले गए फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रायबरेली ब्लास्टर्स ने 251 रन बनाए। इसमें शिवा सोनकर ने शतकीय पारी खेलते हुए 101 रन बनाए। थंडर्स टीम की ओर से गेंदबाज में आयुष यादव ने तीन विकेट व मोहम्मद अली अल्ताफ खान ने दो विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रायबरेली थंडर्स की टीम महज 32 ओवरों में 167 रन पर सिमट गई। थंडर्स टीम की ओर से अजीत यादव ने 48 रन का योगदान दिया। रायबरेली ब्लास्टर्स के गेंदबाज सौरभ यादव ने पांच और सचिन पांडेय ने तीन विकेट हासिल किए। रायबरेली ब्लास्टर्स ने रायबरेली थंडर्स को 84 रनों से हराकर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया। यह लीग 10 फरवरी से शुरू हुई थी जो कि छह टीमों के मध्य खेली गयी। मुख्य अतिथि वरिष्ठ खिलाड़ी व लीग के आयोजन सचिव यूसी काला ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। फाइनल मैच में विजेता टीम को शक्ति ट्रॉफी प्रदान की। कहा कि खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलकर आगे बढ़ना चाहिए। कोआर्डीनेटर जितेंद्र मिश्रा, लीग संयोजक आशीष त्रिपाठी, सिविल रावत, सुधांशु सोनकर, रवि सोलंकी, धनंजय सिंह, आयुष गुप्ता, नदीम सिद्दीकी, हिमांशु यादव मौजूद रहे। शहजादपुर की टीम ने जीता फाइनल मुकाबला
ऊंचाहार : जमुनापुर रेलवे क्रासिग स्थित रामलीला मैदान में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को खेला गया। इसमें शहजादपुर की टीम ने रायपुर की टीम को पांच विकेट से पराजित किया।
रायपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवरों में 166 रन बनाए। शहजादपुर की टीम ने पांच विकेट खोकर मैच जीत लिया। मैन ऑफ द सीरीज का खिताब कुलदीप सिंह भदौरिया को दिया गया है। ब्रजेंद्र प्रताप सिंह ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। अंपायर महेंद्र सिंह, रामदास अग्रहरि, आयोजक आशीष प्रताप सिंह, प्रशांत सिंह, शारदा सिंह, विकास सिंह मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।