Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टूटे पड़े थे 150 पेंडोल, रातभर दौड़ती रहीं ट्रेनें

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 24 Aug 2018 06:44 PM (IST)

    संसू, ऊंचाहार (रायबरेली) : रेलखंड ऊंचाहार-रायबरेली पर गुरुवार रात 150 पेंडोल टूटे थे

    टूटे पड़े थे 150 पेंडोल, रातभर दौड़ती रहीं ट्रेनें

    संसू, ऊंचाहार (रायबरेली) : रेलखंड ऊंचाहार-रायबरेली पर गुरुवार रात 150 पेंडोल टूटे थे फिर भी ट्रैक से पूरी रात ट्रेनें गुजरती रहीं। शुक्रवार सुबह जब की-मैन ट्रैक की जांच कर रहे थे तो उन्होंने इसे देखा और उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना दी। इसके बाद मरम्मत शुरू हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह घटना गुरुवार रात करीब नौ बजे की बताई जा रही है। गंगा गोमती एक्सप्रेस लखनऊ से इलाहाबाद जा रही थी। ऊंचाहार-रायबरेली रेलखंड के बीच रामचंदरपुर स्टेशन के पास किमी संख्या 81.6 व 81.8 के बीच अचानक ट्रेन के सामने चार आवारा मवेशी आ गए। इनमें से तीन मवेशी ट्रेन से कटकर मर गए, जबकि एक घायल हो गया। मवेशियों के अचानक सामने आ जाने पर चालक ने ट्रेन को रोका। इसके बाद कटे मवेशियों को ट्रैक से हटाया गया। तब ट्रेन आगे के लिए रवाना हो सकी।

    इसके बाद रात में किसी ने रेलवे ट्रैक की जांच नहीं की। पूरी रात इसी ट्रैक से ट्रेनें निकलती रहीं। शुक्रवार सुबह जब की-मैन मौके पर पहुंचा तो देखा कि रेलवे ट्रैक में लगे 150 पेंडोल टूटे थे। यही नहीं, टूटे पेंडोल में से 25 गायब भी हो गए थे। इसके बाद मामले की सूचना अधिकारियों को दी गई। मौके पर पहुंची मरम्मत टीम ने रेलवे ट्रैक को दुरुस्त किया। इस दौरान रेलखंड से निकलने वाली सभी ट्रेनों को कॉसन पर धीमी गति से निकाला गया। स्टेशन अधीक्षक जवाहर लाल ने बताया कि ट्रैक की मरम्मत का काम पूरा हो गया है।