Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेयरी और पशुपालन के लिए बैंक से ऋण सुविधा

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 17 Sep 2018 12:27 AM (IST)

    रायबरेली : डलमऊ तहसील क्षेत्र के घुरवारा स्थित यूको बैंक की ओर से नरपतगंज भीरा में वित्त

    डेयरी और पशुपालन के लिए बैंक से ऋण सुविधा

    रायबरेली : डलमऊ तहसील क्षेत्र के घुरवारा स्थित यूको बैंक की ओर से नरपतगंज भीरा में वित्तीय जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान ग्रामीणों को बैंक में खाता खोलने और ऋण योजनाओं की जानकारी दी गई। किसानों को डेयरी और पशुपालन के लिए ऋण सुविधा दिलाने की बात भी कही। इसमें आसपास के करीब 10 गांव के प्रधान और ग्रामीण मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाखा प्रबंधक प्रवीण कुमार गौतम ने ग्रामीणों को बैंक की अलग-अलग योजनाओं से होने वाले लाभ के बारे में बताया। साथ ही बैंक संबंधी समस्याओं का निराकरण भी किया। किसानों केसीसी लोन, डेयरी लोन, पशुपालन लोन समेत विभिन्न प्रकार की बैं¨कग सेवाओं के बारे में पूछा। बैंक अधिकारियों ने आशंकाओं को दूर करते हुए बैंक को मित्र बताया। कहा कि किसान पशुपालन करके आर्थिक रूप से मजबूत हो सकते हैं। इसके लिए बैंक से ऋण सुविधा मिल सकती है। मुख्य अतिथि शाखा प्रबंधक यूको बैंक घुरवारा से रोहित पाहुजा ने कहा कि बैंक आज की जरूरत है। छोटी-छोटी बचत करके बैंक में जमा करे।

    इस मौके पर भीरा गो¨वदपुर ग्राम प्रधान राजकुमार, सैनिक प्रकोष्ठ के राम प्रताप ¨सह, आदिलाबाद प्रधान, सत्येंद्र नारायण तिवारी, सुरेंद्र बहादुर ¨सह, मिथिलेश कुमार ¨सह, शिव आधार अग्रहरि, नीरज सोनी, पप्पू सोनी आदि मौजूद रहे।