Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कबड्डी में चैंपियन बने खिलाड़ियों का सम्मान

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 19 Jul 2022 12:34 AM (IST)

    फाइनल मुकाबले में केंद्रीय विद्यालय शिवगढ़ की टीम ने केंद्रीय विद्यालय कैंट लखनऊ को 60 -30 से पराजित कर कबड्डी का रीजनल चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया

    Hero Image
    कबड्डी में चैंपियन बने खिलाड़ियों का सम्मान

    संवादसूत्र, शिवगढ़: केंद्रीय विद्यालय संगठन के संभागीय खेलकूद में कबड्डी की रीजनल चैंपियनशिप में केंद्रीय विद्यालय की टीम ने बाजी मारी है। सोमवार को सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

    फाइनल मुकाबले में केंद्रीय विद्यालय शिवगढ़ की टीम ने केंद्रीय विद्यालय कैंट लखनऊ को 60 -30 से पराजित कर कबड्डी का रीजनल चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही गोल्ड मेडल विजेता बनी टीम का सोमवार को विद्यालय में जोरदार स्वागत किया गया। खिलाड़ी आस्था सिंह, डाली सिंह, प्रिया जायसवाल, सौम्य, अनुष्का, अनन्या, खुशी यादव, कुमकुम, धनराज, रूपाली, अवंतिका, दीपाली और खुशी रावत को प्राचार्य मनोज कुमार ने सम्मानित किया। खेल शिक्षक आशीष कुमार, शिक्षक महेश शुक्ला मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रीय स्तर पर तीन खिलाड़ी करेंगी प्रतिभाग

    केंद्रीय विद्यालय शिवगढ़ की अंडर-17 बालिका वर्ग कबड्डी रीजनल में राष्ट्रीय स्तर पर तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ है। आस्था सिंह, खुशी यादव, डाली सिंह नेशनल चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगी।

    ताइक्वांडो में दो गोल्ड समेत नौ मेडल पर कब्जा

    रायबरेली : रेलकोच फैक्ट्री में आयोजित इंटर क्लब ताइक्वांडो चैंपियनशिप में रायबरेली मार्शल आर्ट क्लब के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। इसमें बीएलपीएस पब्लिक स्कूल हरचंदपुर के खिलाड़ियों ने अलग-अलग भार वर्ग में दो गोल्ड समेत नौ मेडल पर कब्जा जमाया।

    माडर्न कोच फैक्ट्री के आवासीय परिसर स्थित गोमती इंडोर स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि एमसीएफ खेलकूद संघ के संयुक्त सचिव नरेश कुमार ने किया। खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता में बाबू एलपीएस पब्लिक स्कूल के 13 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इसमें दो गोल्ड और सात ब्रांज मेडल जीत कर विद्यालय और अभिभावकों का नाम रोशन किया। प्रधानाचार्य सपना, विशिष्ट सलाहकार एडवोकेट विकास श्रीवास्तव ने सभी प्रतिभागी और विजेता बच्चों का माल्यार्पण कर विद्यालय परिसर में स्वागत किया। मेडलिस्ट खिलाड़ियों में अंडर 45 किग्रा भार वर्ग में नितिन गौतम, अंडर 35 किग्रा में रवी सिंह ने गोल्ड मेडल, अंडर 38 किग्रा में शशी प्रभा सिंह, अंडर 32 किग्रा में दीपक यादव, अंडर 27 किग्रा में आर्यन, अंडर 45 किग्रा में शिवेंद्र सिंह, अंडर 24 किग्रा में आराध्या सोनकर, अंडर 32 किग्रा में परी सोनकर ने ब्रांज मेडल प्राप्त किया।