युवती ने लगाई छलांग, बचाने युवक भी नहर में कूदा
अमावां (रायबरेली) घर वालों से नाराज एक युवती ने शारदा सहायक नहर में छलांग लगा दी। एक
अमावां (रायबरेली) : घर वालों से नाराज एक युवती ने शारदा सहायक नहर में छलांग लगा दी। एक युवक अपनी जान जोखिम में डालकर नहर में कूदा, मगर नाकाम रहा। उल्टे वह भी डूबने लगा था। सूचना पर पहुंची यूपी-100 की टीम ने जाल डालकर दोनों को बाहर निकाला।
घटना मिल एरिया थाना क्षेत्र में अमावां रोड स्थित अमावां ट्रांसमिशन के पास की है। खसपरी गांव निवासी जासमी (22) का घर में परिवारीजन किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। इसके बाद वह घर से नाराज होकर निकल आई। अमावां ट्रांसमिशन के पास पहुंची और वहां से गुजरी शारदा सहायक नहर में छलांग लगा दी। यह देख लोगों ने चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया। घटना स्थल के पास ही कोड़रा खुर्द गांव का रहने वाला अतुल कुमार द्विवेदी आने-जाने वाले टेंपो से स्टैंड शुल्क वसूल रहा था। चीखपुकार सुनकर वह भी पहुंच गया। युवती की जान बचाने की खातिर उसने भी नहर में छलांग लगा दी, लेकिन वह खुद भी डूबने लगा। यह देख लोगों ने यूपी-100 को सूचना दे दी। पुलिस मौके पर पहुंची और रस्सी व जाल डालकर दोनों को नहर से बाहर निकाला। जिसके बाद दोनों की जान बची। इसके बाद युवती को उसके परिवारीजन के साथ भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक राज कुमार पांडेय ने बताया कि युवती और युवक दोनों सकुशल नहर से निकाल लिए गए थे। इसके बाद दोनों को घर भेज दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।