Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: रायबरेली में विदेश भेजने के नाम पर 70 हजार की ठगी, तीन पर मुकदमा दर्ज

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 03:46 PM (IST)

    रायबरेली में तीन आरोपियों ने एक युवक को विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 70 हजार रुपये ठग लिए। आरोपियों ने टिकट और वीजा के नाम पर दो बार में पैसे लिए लेकिन फ्लाइट कैंसिल होने की बात कहकर गुमराह किया। पीड़ित राकेश कुमार ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    UP News: रायबरेली में विदेश भेजने के नाम पर 70 हजार की ठगी, तीन पर मुकदमा दर्ज

    जागरण संवाददाता, रायबरेली। गैर जनपद निवासी तीन आरोपियों ने जनपद के एक युवक को ठगी का शिकार बना डाला। आरोपियों ने युवक को विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा दिया और दो बार में 70 हजार रुपए ऐंठ लिए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिल एरिया के पटेल नगर मलिक मऊ आइमा निवासी राकेश कुमार में पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया। उन्होंने शिकायती पत्र में बताया कि देवरिया जनपद के मटिया बरियारपुर निवासी विशाल सिंह राणा, महाराजगंज जनपद के उधमपुर आनंद नगर निवासी सुशील दास व नित्यानंद पांडे ने उन्हें विदेश में नौकरी दिलाए जाने की बात कही। 

    राकेश का आरोप है कि आरोपियों ने टिकट और वीजा के नाम पर उनसे पहले 50 हजार फिर 20 हजार रुपए लिए और उन्हें फ्लाइट का टिकट देते हुए समय से नौकरी पर जाने की कहा। 

    राकेश के मुताबिक, 27 मई को जब वह फ्लाइट पकड़ने दिल्ली पहुंचे तो आरोपियों में फोन कर बताया कि आपकी फ्लाइट कैंसिल हो गई है वापस आ जाइए। राकेश का कहना है कि इस पर वह वापस लौट आए। 

    आने के बाद से वह लगातार अपने रुपए वापस मांग रहे हैं, लेकिन आरोपियों द्वारा उन्हें गुमराह किया जा रहा है। 

    थानाध्यक्ष मिल एरिया अजय राय का कहना है कि तीनों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।