Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेशनल क्रिकेट लीग की अंडर-19 स्टेट टीम में जितेंद्र का चयन

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 23 Dec 2021 12:16 AM (IST)

    जुनून ने सब्जी की दुकान से उठाकर पहुंचाया खेल के मैदान

    Hero Image
    नेशनल क्रिकेट लीग की अंडर-19 स्टेट टीम में जितेंद्र का चयन

    रायबरेली (लालगंज) : जहां चाह होती है, वहां कठिन से कठिन राहें भी आसान हो जाती हैं। यही हुआ बाल्हेमऊ ऐहार निवासी जितेंद्र के साथ। क्रिकेट के प्रति उनके जुनून ने सब्जी की दुकान से उठाकर खेल के मैदान तक पहुंचा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सब्जी की दुकान करने के साथ ही जितेंद्र का लगाव क्रिकेट के प्रति भी था। इसमें उन्होंने मेहनत की और चयन नेशनल क्रिकेट लीग की अंडर-19 स्टेट टीम में हो गया। जितेंद्र के पिता लकड़ी की गुमटी में पान की दुकान करने के साथ ही सब्जी बेचने का काम करते थे। वे भी पिता के साथ सब्जी बेचते थे। मौका मिलता तो गांव के ही मैदान में दोस्तों के साथ मैच खेलने निकल जाते। घर में मौका मिलता तो व अकेले ही प्रैक्टिस करने लगते।

    घंटों दीवार पर गेंद फेंकते रहते थे जितेंद्र

    जितेंद्र के पिता शिव बोधन चौरसिया बताते हैं कि बेटा खुद को कमरे में बंद कर घंटों दीवार पर बाल फेंककर एक हाथ से उसे पकड़ने का अभ्यास किया करता था। हाईस्कूल परीक्षा में फेल हुआ तो वह बंगलुरु चला गया। कड़ी मेहनत के बाद उसका चयन नेशनल क्रिकेट लीग की अंडर-19 स्टेट टीम में हो गया। मां राममनी देवी का कहना है कि बेटे की मेहनत आखिरकार रंग ले आई।

    खेलों को मिलेगा बढ़ावा

    रायबरेली : राजर्षि रामपाल सिंह वैदिक इंटर कालेज में बुधवार को जनपदीय खेल समिति (माध्यमिक शिक्षा) की बैठक हुई। इसमें खेलों को बढ़ावा देने पर चर्चा की गई। सर्वसम्मति से पद्मश्री सुधा सिंह की फोटो और उपलब्धियों को विद्यालयों के खेल कक्ष में लगाने का निर्णय लिया गया।

    बैठक में माध्यमिक शिक्षा खेल जिला सचिव अजय सिंह चंदेल को दोबारा जिम्मेदारी दी गई। जीआइसी प्रधानाचार्य रत्नेश कुमार श्रीवास्तव, संयोजक मेजर हरिश्चंद्र सिंह ने जिला विद्यालय निरीक्षक ओमकार राणा को सम्मानित किया। इस दौरान सभी ने अब तक खेल गतिविधियों पर संतुष्टि जताई। साथ ही भविष्य में इसे और अधिक बेहतर करने की बात कही।

    बरखंडी विद्यापीठ की टीम ने जीता मैच

    संसू, शिवगढ़ : बरखंडी विद्यापीठ इंटर कालेज के मैदान में विद्यापीठ के शिक्षकों व बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों के बीच क्रिकेट मैच खेला गया। बेसिक शिक्षा विभाग टीम के कैप्टन संतबक्स सिंह ने टास जीतकर पहले फील्डिग का निर्णय लिया। विद्यापीठ की टीम ने 15 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 258 रन बनाए। बेसिक शिक्षा विभाग की टीम 15 ओवर में नौ विकेट खोकर मात्र 187 रन ही बना सकी। विद्यापीठ की टीम ने 71 रनों से मैच जीत लिया। प्रधान संघ अध्यक्ष पवन सिंह, हरि बहादुर सिंह, प्रमोद सिंह, रमेश सहगल, रामनरेश मेहता, धीरेंद्र प्रताप सिंह, आशुतोष यादव, ओमप्रकाश सिंह मौजूद रहे।