Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुल्क से मुहब्बत और वफादारी सिखाता है इस्लाम

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 17 Dec 2017 11:49 PM (IST)

    रायबरेली : ईद मिलादुन्नबी पर जवाहर विहार कालोनी में शनिवार रात जलसा हुआ। इस्लामिक स्कॉ

    मुल्क से मुहब्बत और वफादारी सिखाता है इस्लाम

    रायबरेली : ईद मिलादुन्नबी पर जवाहर विहार कालोनी में शनिवार रात जलसा हुआ। इस्लामिक स्कॉलर मुफ्ती गुलाम रसूल रजवी ने इस अवसर पर कहा कि मुसलमान को दीन-ए-इस्लाम के उसूलों पर चलने का हुक्म अल्लाह ने दिया है। अगर आप किसी भी उसूल को नकारते हैं, तो आप इस्लाम मजखलिफ कहलाएंगे। अल्लाह ने फरमाया कि जिस देश में रह रहे हो, उस मुल्क के प्रति वफादारी और मोहब्बत बहुत जरूरी है। मुसलमान ऐसा काम करते हैं, जो मुल्क के लिए सही नहीं है तो वह काम आपको इस्लाम से दूर कर देता है। उन्होंने कहा कि मुल्क से वफादारी करना इस्लाम सिखाता ही नहीं, बल्कि कहता है कि उससे मोहब्बत तुम्हारे ईमान का हिस्सा है। मुफ्ती ने कुरान हदीसों का हवाला देते हुए कहा कि पैगंबरे इस्लाम इंसानियत ने सबसे अपने मुल्क से मुहब्बत और वफादारी का हुक्म दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शायर शिव बहादुर ¨सह दिलबर, एजाज सिद्दीकी व कारी मोहम्मद शमीम ने नात पाक और मनकबद का नजराना अकीदत के साथ पेश किया। हाफिज रियाज अहमद, हाफिज नाईमूल हक ने भी जलसे को संबोधित किया। रजी अहमद सिद्दीकी ने संचालन किया। इस अवसर पर सभासद रोहित पांडेय, प्रधान दीपू ¨सह, डॉ. प्रदीप किशोर वर्मा, देशराज ¨सह, मो. शमीम, अंसार, इरफान, इरशाद प्रतापगढ़ी, शरीफ आदि मौजूद रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner