Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raebareli News: पानी टंकी का निर्माण अधूरा रहने से बना हुआ है पेयजल संकट, ग्रामीणों में आक्रोश

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 03:15 PM (IST)

    रायबरेली के महाराजगंज में जल जीवन मिशन योजना धीमी गति से चल रही है। कई गांवों में पानी की टंकी का निर्माण दो साल पहले शुरू हुआ था लेकिन अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। इस वजह से ग्रामीणों को फ्लोराइड युक्त पानी पीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है और उनमें काफी आक्रोश है। एसडीएम ने जल्द ही काम पूरा करने का आश्वासन दिया है।

    Hero Image
    पानी टंकी का निर्माण अधूरा रहने से नहीं दूर हो रहा पेयजल संकट। जागरण फोटो

    संवाद सूत्र, महराजगंज (रायबरेली)। जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर तक पेयजल पहुंचाने की योजना है। जिन ग्राम पंचायतों में पानी टंकी नहीं बनी वहां पर पानी टंकी बनाने के निर्देश हैं। अधिकांश गांवों में बजट जारी हुआ, निर्माण भी शुरू हुआ, लेकिन करीब दो वर्षों में इस योजना को पूरा नहीं किया जा सका। धीमी गति से चल रहे निर्माण को लेकर लोगों में आक्रोश है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्लाक क्षेत्र के प्रत्येक ग्राम पंचायत में पेयजल की सुलभता के लिए करीब चार करोड़ रुपये की लागत से पानी टंकी का निर्माण हो रहा है। इसके अलावा सभी गांवों में पेयजल आपूर्ति के लिए पाइप लाइन बिछाने के आदेश हैं। इस कार्य 18 महीने में पूरा करने के निर्देश हैं।

    बारी गोहन्ना, सिरसा, कोटवा मोहम्मदा समेत कई गांवों में करीब दो वर्ष पहले निर्माण शुरू किया गया। अब तक न तो पानी टंकी का निर्माण पूरा हो सका न ही सभी गांवों में पाइप लाइन ही बिछ सकी।

    बारी गोहन्ना निवासी बबलू मिश्र ने बताया कि दो वर्ष पहले इस पानी टंकी का निर्माण शुरू हुआ। अभी आधा कार्य भी पूरा नहीं हो सका है। गांव के ही रमेश ने बताया कि गांव में लगे अधिकांश हैंडपंप फ्लोराइड युक्त पानी दे रहे हैं। ग्रामीण यही दूषित पानी पीने को मजबूर हैं।

    धीमी गति से चल रहे कार्य की शिकायत तहसील दिवस में भी की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। कोटवा मोहम्मदा बाद निवासी राम प्रसाद, जिया लाल ने बताया पानी टंकी बनने की आस जगी तो पूरे गांव में खुशी की लहर थी।

    धीमी गति से चल रहे कार्य से ग्रामीणों में आक्रोश है। एसडीएम गौतम सिंह का कहना है कि विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से वार्ता कर समय पर कार्य पूरा कराया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- रायबरेली में इस जगह होगा सभी बसों का ठहराव, यात्रियों को परेशानियों से मिलेगा छुटकारा