Indian Railways : रायबरेली में ऊंचाहार एक्सप्रेस से टकराया मवेशियों का झुंड, कपलिंग में आई खामी ; टला हादसा
Unchahar Express Collided with Herd of Cattle धईजलालपुर व डलमऊ रेलवे स्टेशन के बीच मवेशियों का झुंड ट्रैक पर आ गया। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी लेकिन तब तक एक मवेशी ट्रेन के इंजन के नीचे आ गया जबकि इंजन की चपेट में आकर दो अन्य मवेशी घायल हो गया।
जागरण संवाददाता, रायबरेली : जलालपुरधई व डलमऊ रेलवे स्टेशन की बीच किलोमीटर संख्या 98/11-12 के मध्य रेलवे लाइन पर ऊंचाहार एक्सप्रेस के सामने अचानक पांच मवेशियों का झुंड आ गया। लोको पायलट ने यह देख आनन-फानन इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी। हादसे में एक मवेशी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के चलते एक्सप्रेस के बोगियों में जोड़ने वाली कपलिंग में खराबी आ गई जिसके कारण एक घंटा 45 मिनट देरी से रवाना हुई।
गाड़ी संख्या 14217 प्रयागराजसंगम-चंडीगढ़ जाने वाली ऊंचाहार एक्सप्रेस ऊंचाहार से कानपुर की ओर जा रही थी। धईजलालपुर व डलमऊ रेलवे स्टेशन के बीच मवेशियों का झुंड ट्रैक पर आ गया। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी, लेकिन तब तक एक मवेशी ट्रेन के इंजन के नीचे आ गया, जबकि इंजन की चपेट में आकर दो अन्य मवेशी घायल हो गया।
मवेशी के अवशेष इंजन के पार्ट्स में फंस गए।जिससे ट्रेन के स्पीड के दौरान ब्रेक लगाने पर दो बोगियों के ज्वाइंट के लिए लगाए जाने वाले कपलिंग में खामी आ गया था। लोको पायलट ने घटना की सूचना लखनऊ कंट्रोल रूम को दी, जिस पर डलमऊ स्टेशन से इंजीनियरिंग विभाग की टीम मौके पर पहुंची और एक्सप्रेस के इंजन में फंसे अवशेषों को बाहर निकाला और कैरिज एवं वैगन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कपलिंग की खामी दुरूस्त किया है।
इसके बाद एक्सप्रेस को करीब एक घंटा 45 मिनट विलंब से चंडीगढ़ स्टेशन की ओर रवाना किया गया। सहायक मंडल अभियंता प्रयागराज पवन कुमार का कहना है कि इंजीनियरिंग व कैरिज एवं वैगन विभाग की टीम भेजकर ट्रेन को आगे रवाना करा दिया गया है।।जिस बीच प्रयागराज-कानपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस व प्रयागराज-कानपुर पैसेंजर अलग -अलग स्टेशनों पर खड़ी रही।
राजधानी एक्सप्रेस से मवेशी टकराया
डिबरूगढ़ से दिल्ली के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 20503 राजधानी एक्सप्रेस है।जिस एक्सप्रेस में रविवार की सांयकाल रूपामऊ व रायबरेली स्टेशन के बीच किलोमीटर संख्या 991/05 के पास इंजन से टकराकर मवेशी ट्रैक के बगल गिर गया। जिसके लोको पायलट के द्वारा लखनऊ कंट्रोलरूम व रायबरेली स्टेशन मास्टर को अवगत करवाया है। ट्रेन प्रभावित नही हुई है। वीकेवाई सीएपी-वन साइड का सीबीसी कपलिंग ऊपर ट्रेन का न होना क्या है जिससे क्या हादसा हो सकता है
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।