Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीमारी के अवसाद में 'धीरज'भूला सात जन्मों के कसमें-वादे

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 14 Dec 2020 12:01 AM (IST)

    दोपहर 12 बजे के पहले ही कर दी थी बीवी की हत्या पुलिस ने भेजा जेल चार दिन पहले पत्नी के साथ बनाया गया वीडियो फेसबुक पर हुआ वायरल

    Hero Image
    बीमारी के अवसाद में 'धीरज'भूला सात जन्मों के कसमें-वादे

    रायबरेली : शहर के चंद्र नगर में शनिवार को पत्नी की हत्या के मामले में आरोपित को जेल भेज दिया गया है। उसने ये वारदात दोपहर 12 बजे के पहले ही कर डाली थी। यह बात उसने पुलिस की पूछताछ में कबूल की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंद्र नगर निवासी लक्ष्मी नारायन ने ही अपने नाती धीरज पांडेय का पालन पोषण किया। उन्होंने अपने घर के बगल में ही उसे भी घर दिला दिया था। चार साल पहले धीरज की शादी प्रतापगढ़ की अनुपमा से हुई थी। दोनों की एक बेटी भी है। शनिवार को उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। कुछ घंटों तक तो वह वारदात छिपाने की कोशिश करता रहा, मगर फिर वह खुद ही पुलिस के पास गया और पूरा घटनाक्रम बता दिया। पुलिस ने बिना देरी किए तहकीकात की तो धीरज की बात सही निकली। उसने अपने ही हाथों अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी। पुलिस ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया।

    वारदात के करीब चार दिन पहले उसने अनुपमा के साथ एक वीडियो बनाया था। उसमें वह बार-बार कह रहा था कि मैं बीमार हो गया हूं, तुम मेरा इलाज नहीं करा रही हो। अनुपमा भी कह रही है कि तुम मुझे मार डालना चाहते हो, मार डालो। धीरज ने ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी डाला था और सरकार से न्याय की गुहार लगाई थी। बीमारी के अवसाद में वह इस कदर भटका की सात जन्मों के कसमें-वादे भूलकर अपनी अद्र्धांगिनी को ही मौत के घाट उतार दिया। कोतवाल अतुल कुमार सिंह ने बताया कि लोहे की पाइप से धीरज ने अपनी पत्नी की हत्या की थी। आलाकत्ल बरामद करके आरोपित को जेल भेज दिया गया है।

    comedy show banner
    comedy show banner