अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार
सलोन राजापुर चकबीबी गांव में बंद पड़े भट्ठे के समीप छापेमारी करके तमंचा समेत अवैध असलहा
सलोन : राजापुर चकबीबी गांव में बंद पड़े भट्ठे के समीप छापेमारी करके तमंचा समेत अवैध असलहा बनाने के उपकरण बरामद किए। पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। रविवार को कोतवाली परिसर में इसका राजफाश किया गया। कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि तड़के उन्हें सूचना मिली कि राजापुर चकबीबी स्थित एक बंद पड़े भट्ठे के समीप दो युवक असलहा बनाकर उसकी सप्लाई करने जा रहे हैं। मुखबिर की बताई सूचना पर छापेमारी की गई तो दो तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गए। दोनों तमंचा बनाकर कहीं बेचने की फिराक में निकल रहे थे। गिरफ्तारी के दौरान बड़ी मात्रा में तमंचा बनाने के उपकरण बरामद हुए है। कोतवाल ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त के नाम सुनील यादव निवासी गुन्नु का पुरवा ममुनी, रवि कुमार निवासी रसूलपुर हैं। आरोपितों के पास से तीन तमंचा अर्धनिर्मित, दो 12 बोर व दो कारतूस बरामद हुए हैं। इसके साथ ही तीन मिस कारतूस, अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण, लोहे की प्लेट, गैस सिलिडर, आरी, प्लास, हथौड़ी, रेती बरामद की गई है।
--------------------- महिला ने दारोगा पर लगाया पिटाई का आरोप, वीडियो वायरल जगतपुर : पूरे गौतमन मजरे बैरीहार निवासी एक महिला का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ। आरोप है कि थाने की एक महिला दारोगा ने उसकी पिटाई की और रुपये लेकर उसे छोड़ा।
उक्त गांव निवासी प्रेमा देवी ने आरोप लगाया कि उसका बड़ा बेटा आसाराम सूरत शहर में मजदूरी करता है। वहीं पर उसने शादी कर ली थी। जुलाई 2021 में अपनी पत्नी व बेटे अंश के साथ घर आया था। माता पिता ने घर पर रखने से मना किया तो छप्पर रखकर अलग रहने लगा। एक माह बाद पत्नी और बेटे को छोड़कर सूरत चला गया था। बेटे के जाने के एक सप्ताह बाद बहू नाती को लेकर कहीं चली गई थी। प्रेमा देवी ने इसकी गुमशुदगी की शिकायत की थी। सप्ताहभर पहले महिला दारोगा पीड़िता के घर पहुंची और उसे थाने बुलाया। महिला ने पिटाई करने और रुपये का लेनदेन करने की बात कही है। क्षेत्राधिकारी अशोक सिंह ने बताया है कि मामला संज्ञान में नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।