Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओवरआल चैंपियन बना मेजबान, दूसरे स्थान पर हरदोई

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 16 Mar 2022 11:52 PM (IST)

    पुलिस लाइंस में मंडलीय खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ी पुरस्कृत

    Hero Image
    ओवरआल चैंपियन बना मेजबान, दूसरे स्थान पर हरदोई

    रायबरेली : बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से पुलिस लाइंस मैदान में चल रहे मंडलीय प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हो गया। मेजबान रायबरेली के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरआल चैंपियनशिप पर कब्जा कर लिया। वहीं, हरदोई को दूसरा स्थान मिला। सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य अतिथि बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखरने का मौका मिलता है। डीआइओएस ओमकार राणा ने कहा कि बच्चों को एक बेहतर मौका मिला है। इससे उनकी प्रतिभा में निखार आयेगा। बीईओ मुख्यालय वीरेंद्र कनौजिया ने कहा कि बच्चों ने अपनी प्रतिभा से सबको प्रभावित किया और जाहिर उनको बहुत ही कम समय में निखारने का काम उनके शिक्षकों ने भी किया। मंच का संचालन नीरज कुमार, मुन्नालाल साहू और अभिषेक द्विवेदी ने किया। बीईओ बृजलाल, लालमणि कनौजिया, पदमशेखर मौर्य, रेनू शुक्ला, शिवशरण सिंह, प्रवेश कुमार यादव, विवेक सिंह आदि मौजूद रहे।

    इनसेट

    जूडो में हरदोई के खिलाड़ियों का दबदबा

    जूडो 20 किलो बालक वर्ग में पिकेश हरदोई, देवांश सीतापुर, बालिका में सादिया हरदोई, अल्फिसा सीतापुर, 25 से 30 किग्रा में पीयूष सीतापुर, सूरज हरदोई, बालिका में खदीजा हदोई, शिल्पी सीतापुर, 30 से 35 किग्रा में दिनेश हरदोई, अंकित सीतापुर, बालिका में आंचल रायबरेली, शिवानी सीतापुर, शिवानी हरदोई, 35 से 40 किग्रा में दिनेश हरदोई, अंकित सीतापुर, बालिका में स्वाती रायबरेली, फूल कुमारी हरदोई, रोशनी सीतापुर, 44 किलो से अधिक वर्ग में आदेश हरदोई, आशुतोष सीतापुर, बालिका में किस्मती हरदोई, हिमांशी रायबरेली, पारूल सीतापुर क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं। उच्च प्राथमिक में दौड़ 600 मीटर में सचिन रायबरेली, मिथुन उन्नाव, रविद्र लखीमपुर, बालिका में ऊषा सिंह रायबरेली, शबनम लखीमपुर, अलकाराज सीतापुर क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रही।

    विशेष व्यायाम में लखनऊ ने मारी बाजी

    विशेष व्यायाम में पहले स्थान पर लखनऊ, दूसरे पर हरदोई और तीसरे स्थान पर सीतापुर की टीम रही। कबड्डी में लखीमपुर विजेता, हरदोई उपविजेता रही। ऊंची कूद बालिका में बेबीराधा रायबरेली, साबरीन हरदोई, अंकिता उन्नाव, बालक में शिवम रायबरेली, मोहसिन हरदोई, दीपक उन्नाव, रिले रेस बालिका में लखीमपुर, उन्नाव और रायबरेली को पहला, दूसरा और तीसरा स्थान मिला। प्राथमिक स्तर 400 मीटर बालक में अंकित रायबरेली, कृष्णा उन्नाव, आदित्य लखीमपुर, बालिका में अंजलि हरदोई, प्रियांशी रायबरेली, लंबी कूद बालक में संदीप उन्नाव, तुषार रायबरेली, आयुष सीतापुर का प्रदर्शन बेहतर रहा।